गुण्डा बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चाकू बरामद — भारत संपर्क

बिलासपुर, 12 मार्च 2025 – होली त्यौहार से पहले पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर लोगों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, थाना तारबाहर क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार बटनदार चाकू लेकर लोगों को धमका रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश उर्फ गोलू पासी (27 वर्ष), निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला, थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सहायक उपनिरीक्षक उमेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक फूल सिंह बड्डे और आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Views: 11