होली से पहले गुंडे बदमाशों की हो रही धड़पकड़ — भारत संपर्क

होली पर हुड़दंग रोकने पुलिस क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस ने अशांति फैलाने वाले पांच बदमाश सहित सात गुंडा प्रवृत्ति के बदमाशों को पकड़ा है । एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस असामाजिक तत्वों की धड़ पकड़ कर रही है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि महामाया आईटीआई के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा रहा है। वहीं दूसरी सूचना मिली थी कि बगडदाई मंदिर के पास भी कोई चाकू लेकर हंगामा मचा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी गोविंद दास और विजय दास मानिकपुरी को चाकू के साथ पकड़ा।
सरकंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर चाकू लेकर हंगामा मचा रहे ऐसे ही अन्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। सुभाष चौक चिंग राजपारा में भौमिक कौशल को, पठान मोहल्ला चांटी डीह में मोहम्मद शादाब कुरैशी उर्फ लाला पठान को और भूकंप अटल आवास में राजा उर्फ राज ठाकुर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।
इसी तरह थाना क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले सात बदमाशों को पकड़ा गया है, जिसमें अभिषेक सूर्यवंशी , संदीप सूर्यवंशी, सनी लश्कर, अभिषेक लश्कर ,रितेश पांडे सतीश सिंह ठाकुर और मोहम्मद जीशान उर्फ शेख शामिल है। इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने दो स्थाई वारंटी ईश्वर गोड़ उर्फ छोटा क्राइम और शिब्बू साहू को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
Post Views: 7