गुरुद्वारा दयालबंद में हुआ गुरमत समागम — भारत संपर्क


गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में नव संवत एवं होला मोहल्ला के आगमन की खुशी में आज गुरुद्वारा में आज सुबह गुरमत समागम रखा गया। जिसमें गुरमत समागम में पंथ प्रसिद्ध जत्था भाई साहब भाई जगजीत सिंह बबीहा दिल्ली, वाले अमृत बेला के दीवान में वाहेगुरू सिमरन और शब्द कीर्तन राही संगता को निहाल किए हैं। और शाम को 7:30 बजे से 8:45 बजे तक हाजिरी भरेंगे। समूह साध संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक, कमेटी दयालबंद के द्वारा आयोजित इस समागम के पश्चात अटूट लंगर, बरताया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा अधिक से अधिक संख्या मे समाज के प्रबुद्ध जनों से समागम में शामिल होने की अपील की गई है। आज सुबह काफी संख्या में समागम में शामिल होने के लिए पहुंचे ।

Post Views: 11