गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड में किया…- भारत संपर्क

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड के साथ देश के अग्रिम पंक्ति में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम शामिल किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बिलासपुर की इस उपलब्धि पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल को अमरजीत सिंह दुआ ने बधाई दी। गुरु सिंह सभा दयालबंद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सचिव अमरजीत सिंह दुआ ने कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल को बधाई देते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा बिलासपुर तेजी से बढ़ रहा है। देश के अग्रिम पंक्ति में विश्वविद्यालय में हमारा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम शामिल किया गया है जिससे यहां के सभी वर्गों में हर्ष व्याप्त है। और बिलासपुर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को ए++ ग्रेड की सूची में देश में प्रमुखता के साथ स्थान प्राप्त करने में कुलपति कुल सचिव के अलावा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग है।

अमरजीत सिंह दुआ ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि कुलपति, कुलसचिव एवं सभी प्राध्यापक , एवं विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं ,जिनके प्रयास से बिलासपुर को एक नया गौरव एवं सम्मान मिला है। और गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब छत्तीसगढ़ के अलावा सभी राज्यों के छात्र-छात्राएं का भविष्य उज्जवल होगा। और यह विश्वविद्यालय का राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान होगा। आज अमरजीत सिंह दुआ ने कुलपति आलोक चक्रवाल से मुलाकात की उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान भी किया।
error: Content is protected !!