गुरुग्राम ने न्यूयॉर्क को दी मात, यहां के 3 BHK अमेरिका के लग्जरी अपार्टमेंट से भी…

0
गुरुग्राम ने न्यूयॉर्क को दी मात, यहां के 3 BHK अमेरिका के लग्जरी अपार्टमेंट से भी…
गुरुग्राम ने न्यूयॉर्क को दी मात, यहां के 3 BHK अमेरिका के लग्जरी अपार्टमेंट से भी महंगे

न्यूयॉर्क से ज्यादा महंगा हुआ गुरुग्राम Image Credit source: Social Media

एक इंसान जब कमाना शुरू कर देता है तो उसका बस एक ही सपना होता है, किसी भी तरीके से वो एक घर खरीद ले, जिसे वो अपना कह सके. लेकिन बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतों के चलते यह मिडिल क्लास के लिए मुश्किल होता जा रहा है. जिसके उदाहरण बड़े शहरों से आप देख सकते हैं. खासकर अगर बात की जाए दिल्ली-एनसीआर की तो यहां मीडिल क्लास घर खरीदना छोड़िए किराए पर भी लेने से पहले सौ बार सोचते हैं. आलम तो ऐसा है कि यहां प्रॉपर्टी के दाम अमेरिका के न्यूयॉर्क से भी ज्यादा बढ़ गए है.

दरअसल एक बंदे की पोस्ट इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदे ने गुड़गांव और अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रॉपर्टी के दामों की दिलचस्प तुलना की गई है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप दंग रह जाएंगे. हैरानी की बात यह है कि न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहर में प्रॉपर्टी का रेट गुड़गांव के मुकाबले कम है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जितनी कीमत में गुड़गांव एक फ्लैट आ रहा है, उतनी ही कीमत में न्यूयॉर्क में एक विला मिल रहा है.

यहां देखिए पोस्ट

इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैनेजमेंट एडवाइजर गुरजोत अहलूवालिया ने शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया है कि गुड़गांव के डीएलएफ मैगनोलियास में 4BHK या 5BHK फ्लैट्स की कीमत न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के 6BHK पेंटहाउस के बराबर है. इसके बाद पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि अगर आपके पास $3 मिलियन (लगभग 25 करोड़) हों, तो आप कहां घर खरीदना पसंद करेंगे? न्यूयार्क या गुरुग्राम

गुरजोत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि आपको मैगनोलियास के अपार्टमेंट्स में घर के साथ स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ग्रीन गार्डन, और कवर पार्किंग जैसी लक्ज़री सुविधाएं उपलब्ध हैं. जबकि आप इतने ही पैसे अगर न्यूयॉर्क में खर्च करते हैं तो आपको सिर्फ 6BHK लग्जरी अपार्टमेंट ही मिलेगा. ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होते ही आग की तरह फैल गया और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘ अगला स्कैम देश में प्रॉपर्टी को लेकर ही होने वाला है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ यहां लोग अपनी मर्जी से दाम बढ़ा देते हैं.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा| *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो…- भारत संपर्क