गाजा हमले में UN के पहले इंटरनेशनल स्टाफ की मौत, गुटेरेस ने जताया दुख | UN first… – भारत संपर्क

0
गाजा हमले में UN के पहले इंटरनेशनल स्टाफ की मौत, गुटेरेस ने जताया दुख | UN first… – भारत संपर्क
गाजा हमले में UN के पहले इंटरनेशनल स्टाफ की मौत, गुटेरेस ने जताया दुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले एक भारतीय कर्मी की हमले के दौरान गाजा में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह जिस वाहन पर यात्रा कर रहा था, उस पर राफा में हमला हुआ. यह इज़राइल हमसा युद्ध की शुरुआत के बाद से संगठन के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय दुर्घटना है. वह व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और संरक्षा विभाग (डीएसएस) का स्टाफ था. हालांकि पीड़ित की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार वह भारत से था और भारतीय सेना का पूर्व सैनिक था.

7 अक्टूबर 2023 को इजराइल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से राफा में भारतीय मूल के यूएन कर्मचारी की मौत अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के बीच पहली घटना है. इस घटना में एक अन्य डीएसएस कर्मचारी घायल हो गया जब उनके गाड़ी को टक्कर मार दी गई.

डीएसएस कर्मचारी की मौत

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने डीएसएस कर्मचारी की मौत और एक अन्य के घायल होने पर दुख जताया. महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा की और पूरी जांच की मांग की. गुटेरेस ने मृत स्टाफ सदस्य के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

बयान में कहा गया कि गाजा में संघर्ष का असर न केवल नागरिकों पर बल्कि मानवीय कार्यकर्ताओं पर भी है. महासचिव ने तत्काल मानवीय युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई के लिए अपनी तत्काल अपील दोहराई है.

संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला

एक्स पर एक पोस्ट में गुटेरेस ने कहा कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला किया गया, हमारे एक सहयोगी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. उन्होंने कहा कि गाजा में 190 से ज्यादा संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि मानवतावादी कार्यकर्ताओं की रक्षा की जानी चाहिए. मैं संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा करता हूं और तत्काल मानवीय युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई के लिए अपनी अपील दोहराता हूं.

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान घटना पर सवालों का जवाब देते हुए हक ने कहा कि हम संबंधित सरकारों और परिवार के सदस्यों को सूचित करने की प्रक्रिया में हैं, इसलिए मैं कोई नाम या राष्ट्रीयता साझा नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारी थे. हक ने पुष्टि की कि वास्तव में, यह संयुक्त राष्ट्र की पहली अंतर्राष्ट्रीय दुर्घटना है. जबकि गाजा में वर्ल्ड सेंट्रल किचन के श्रमिकों सहित अंतरराष्ट्रीय हताहत हुए हैं, हक ने कहा कि मेरा मानना ​​​​है कि मुझे पहले किसी अंतरराष्ट्रीय हताहत के बारे में पता नहीं था.

190 संयुक्त राष्ट्र कर्मी मारे गए

उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर से गाजा में लगभग 190 संयुक्त राष्ट्र कर्मी मारे गए हैं. उनमें से अधिकांश संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी, यूएनआरडब्ल्यूए के राष्ट्रीय कर्मचारी हैं. हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जवाबदेही के लिए उपाय स्थापित करने जा रहा है. हम मारे गए सभी लोगों के मुआवजे के लिए जमीन पर अधिकारियों के साथ काम करेंगे. हक ने कहा कि उनके पास इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि जिस वाहन पर हमला किया गया वह किसी बड़े काफिले का हिस्सा था या नहीं.

डब्ल्यूएचओ चीफ अदनोम ने जताया दुख

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक मानवीय कार्यकर्ता की मौत और एक अन्य के घायल होने के बारे में जानकर दुख हुआ. इस युद्ध की कीमत बहुत सारे जिंदगियों ने चुकाई है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि युद्धविराम करें और शांति की दिशा में काम करें.

दोनों तरफ से हजारों लोगों की मौत

बता दें कि अप्रैल में, गाजा में आईडीएफ हमले में वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात सदस्य मारे गए थे. रिपोर्टों के मुताबिक, हवाई हमले में मारे गए लोगों में से एक ज़ोमी फ्रैंककॉम था, जो भारतीय मूल का था. संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 से 12 मई, 2024 के बीच गाजा में कम से कम 35,091 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 78,827 घायल हुए हैं. इज़राइल में 33 बच्चों सहित 1,200 से अधिक इज़राइली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश 7 अक्टूबर को थे, जब हमास ने इज़राइल पर हमला किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …