ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क

0
ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क

नंदनी और अरविंद
ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े राहगीरों के सामने युवती को गोली मार दी गई. युवती को गोली मारने वाले शख्स से पुलिस की पूछताछ जारी है. दूसरी तरफ ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही युवती की जान चली गई है. अब तक हत्याकांड की जो कहानी सामने आई है, उसके मुताबिक आरोपी अरविंद परिहार पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
वहीं मृतका नंदिनी भी पूर्व से ही शादीशुदा थी और एक बेटे की मां भी थी. दोनों करीब 3 साल से लिव-इन में रह रहे थे. इसी बीच दोनों ने 2023 में आर्य समाज मंदिर में विवाह भी किया था. आरोपी अरविंद को शक था, कि नंदनी केवट का कहीं और भी अफेयर चल रहा है, जिसके कारण लंबे समय से दोनों के बीच विवाद और झगड़े चल रहे थे. बीते दिनों नंदिनी ने कई बार आरोपी अरविंद की शिकायत भी पुलिस से की थी.

आरोपी ने गुस्से में हत्याकांड को अंजाम दे डाला
इसके बाद आरोपी ने गुस्से में हत्याकांड को अंजाम दे डाला. दरअसल, ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पुट्टी गांव का रहने वाले आरोपी अरविंद परिहार के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक वह पहले से ही दो शादियां कर चुका था और मृतका नंदिनी से आर्य समाज मंदिर में उसने तीसरी शादी की थी. वहीं मृतिका नंदिनी उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली थी.
साल 2022 में सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी. मृतिका नंदिनी के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद से पहले भी वह कई लोगों के साथ लिव-इन में रह चुकी थी. अरविंद और नंदिनी के बीच कुछ साल तक तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन बीते कुछ दिनों से अरविंद उस पर शक करने लगा था कि उसके कहीं और भी लोगों से अवैध संबंध है.
आरोपी के खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज कराए थे
जब लड़ाई झगड़ा आपस में ज्यादा बढ़ने लगा, तो नंदिनी ने आरोपी के खिलाफ कई थानों में प्रकरण दर्ज कराए थे, जिनमें हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल था, लेकिन बाद में अदालत में दिए गए शपथ पत्र और बयानों के कारण आरोपी को जमानत मिल गई थी. इसके बाद से आरोपी लगातार नाराज चल रहा था. शुक्रवार के दिन भी उनके बीच कहा सुनी शुरू हुई.
इसके बाद आरोपी ने नंदनी की गोलीमार का हत्या कर दी. आरोपी ने जब नंदनी को गोली मारी तो पुलिस से भी आधे घंटे तक उसका आमना सामना हुआ. कई बार उसने पुलिस पर कट्टा ताना, तो कई बार अपने सिर पर कट्टा रखा, लेकिन इस बीच आशु गैस के गोले छोड़कर पुलिस ने उसे काबू किया. वारदात के समय कई राहगीर मौके पर थे.
पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा
उन्होंने पुलिस की तत्परता और सूझबूझ भरी कार्रवाई को देखकर हौसला अफजाई की और पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस साहसिक कार्रवाई में शामिल सीएसपी और थाना प्रभारी सहित अन्य अफसरों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी बड़े पुलिस अधिकारियों की ओर से की गई है. फिलहाल विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बेटे ने ट्रेडिंग और ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए लाखों रुपये फिर दोनों में हुआ खूनी खेल, पिता ने बेटे को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग