Gwalior Crime: फ्लैट नंबर-322, अंदर मिली मां-बेटी की लाश; ग्वालियर की पॉश क… – भारत संपर्क

0
Gwalior Crime: फ्लैट नंबर-322, अंदर मिली मां-बेटी की लाश; ग्वालियर की पॉश क… – भारत संपर्क

ग्वालियर के पॉश कॉलोनी में मिली मां बेटी की लाश
ग्वालियर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में शुमार सिटी सेंटर अलकापुरी में डबल मर्डर मामले से सनसनी फैल गई है. शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके में अलकापुरी स्थित गार्डन होम सोसायटी के फेस 2 में तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 322 में मां- बेटी के शव बरामद हुए हैं. दोनों मां बेटी की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक महिलाओं की पहचान 81 साल की इंदु पुरी और उनकी बेटी 56 साल की रीना भल्ला के रूप में हुई है.
दोनों मां बेटी सोसाइटी के तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 322 में रहती थी. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और इस दोहरे हत्याकांड को लेकर सुराग तलाश रही है. जानकारी के मुताबिक मां बेटी को उनके पड़ोसियों ने आखिरी बार सोमवार रात तकरीबन 9 बजे सोसाइटी में देखा था. ऐसे में 15 अक्टूबर की सुबह जब नौकरानी काम के लिए उनके घर पहुंची और उसने दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए.
घर का सामान था बिखरा
जानकारी के मुताबिक दोनों मां बेटी की लाश फ्लैट में पड़ी हुई थी. घर का सामान भी बिखरा पड़ा था. साथ ही कुछ सोने चांदी के जेवरात भी गायब थे. ऐसे में उसने तुरंत विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी.पुलिस ने मां बेटी के कातिलों का पता लगाने के लिए स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई है. हालांकि शक की सुई अभी नौकरानी पर जा रही है. इसके अलावा मृतकों के रिश्तेदारों ने नौकर पर हत्या की आशंका जाहिर की है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस पुलिस ने सोसायटी और आसपास में लगें कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. वहीं रिश्तेदारों व पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. घटना की जांच के लिए आईजी ने क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम को जांच के लिए गठित किया है. साथ ही वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रयास कर रहे हैं. इस VIP कैंपस में दोहरे हत्याकांड से, कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गार्डन होम सोसाइटी के कई CCTV कैमरे ठीक से काम भी नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर भी आस- पड़ोस के लोगों ने सोसायटी के प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि इससे पहले भी इस सोसाइटी में चोरी की वारदात हो चुकी है. ऐसे में अब यहां रहने वाले लोग सहमें में हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क