Gwalior drunk father fed poison son wife two died one critical condition st… – भारत संपर्क

0
Gwalior drunk father fed poison son wife two died one critical condition st… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सामूहिक आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पिता-पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के परिजन का आरोप है कि शराब के नशे में घर में विवाद हुआ था. इसके बाद पहले पिता ने बेटे को जहर खिलाया और उसके बाद पत्नी के साथ खुद भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है.
दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात बिजौली थाना के ग्राम बिलहेटी में रहने वाले मुकेश कुशवाहा उसकी पत्नी सुमन और बेटे तरुण को जहर खाने के बाद ग्वालियर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार देर 7 वर्षीय तरुण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पत्नी की हालत है गंभीर
इसी के बाद जहर खाने का मामला सामने आया. पुलिस तरुण का पोस्टमार्टम करा रही थी तभी मुकेश की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सुमन की हालत गंभीर बनी हुई है. मुकेश पेशे से किसान है. घर की आर्थिक स्थिति भी सामान्य है.
शराब के नशे में पत्नी के साथ हुआ विवाद
मुकेश के चाचा जय सिंह कुशवाह ग्वालियर में गोल पहाड़िया इलाके में रहते हैं. जय सिंह के मुताबिक, घटना वाले दिन मुकेश शराब पीकर घर पहुंचा था. इसके बाद उसका पत्नी सुमन से विवाद हुआ था. माना जा रहा है कि पति पत्नी के विवाद के चलते नाराज मुकेश ने पहले अपने 7 वर्षीय बेटे तरुण को जहर खिलाया. इसके बाद मुकेश और उसकी पत्नी सुमन ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की.
नहीं हो सका आत्महत्या के कारणों का खुलासा
एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सुमन की हालत गंभीर बनी हुई है. सुमन से बात करने पर ही घटना की असल वजह पता चल सकेगी, फिलहाल पुलिस ने तरूण और मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. शवों का पोस्टमार्टम करके पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क