Gwalior News: महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाई हीरे की अंगूठी, CCTV में कैद … – भारत संपर्क
सीसीटीवी में कैद हुई महिलाओं की चोरी की घटना.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. चोर इसका फायदा उठा रहे हैं. दौलतगंज में एक ज्वेलरी शोरूम से दो महिलाओं ने हीने की एक अंगूठी पार कर दी. महिलाओं की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद ज्वेलरी शोरूम संचालक ने कोतवाली थाना पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दिख रहीं दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके.
शहर की बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले गिरीश अग्रवाल का कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज में स्थित किसना ज्वेलर्स के नाम से शोरूम बना हुआ है. इस शोरूम पर सोमवार दोपहर के वक्त दो महिलाएं पहुंचीं, जहां खरीदारी के नाम पर महिलाओं ने कई तरह की अंगूठी देखीं. इस बीच महिलाएं शोरूम स्टाफ से इधर-उधर की बातें करती रहीं और लगभग सवा घंटे तक महिलाएं अंगूठी देखने के बाद यहां से निकल गईं.
CCTV में पकड़ी गई महिलाओं की चोरी
इन महिलाओं ने कुछ भी नहीं खरीदा, लेकिन जब शोरूम पर रात के समय दिन भर का हिसाब-किताब स्टॉक में देखा गया तो एक अंगूठी कम निकली. इस पर पूरे शोरूम का कोना-कोना छाना गया, लेकिन 2.48 ग्राम की सोने की अंगूठी, जिसमें 0.25 का कैरेट का हीरा लगा हुआ था, वह नहीं मिली. जब शोरूम में लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें खरीदारी करनी आईं महिलाएं अंगूठी ले जाती हुई दिखाई दीं.
शोरूम संचालक ने थाने में की शिकायत
इसे देखने के बाद शोरूम संचालक गिरीश अग्रवाल ने कोतवाली थाने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देते हुए चोरी की शिकायत की. वहीं पुलिस ने शोरूम संचालक की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहीं महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.