हैकर्स चुरा सकते हैं आपका डेटा, सरकार की Laptop चलाने वालों को ‘चेतावनी’ – भारत संपर्क

0
हैकर्स चुरा सकते हैं आपका डेटा, सरकार की Laptop चलाने वालों को ‘चेतावनी’ – भारत संपर्क
हैकर्स चुरा सकते हैं आपका डेटा, सरकार की Laptop चलाने वालों को 'चेतावनी'

Cert In Warning For Windows LaptopImage Credit source: Freepik

CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट सर्विस और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स में कई सुरक्षा खामियों का पता चला है, हैकर्स खतरनाक कोड्स के जरिए सिस्टम में इन कमजोरियों का फायदा उठाकर आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि विंडोज लैपटॉप चलाने वाले यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं.

न केवल संवेदनशील जानकारी बल्कि रिमोट कोड के जरिए आपके सिस्टम की सिक्योरिटी को बायपास करना, स्पूफिंग अटैक, सिस्टम सेटिंग्स को टारगेट कर सकते हैं. इन खामियों को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है, इसका मतलब ये है कि बिना देरी किए तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. अगर आपके पास विंडोज कंप्यूटर/लैपटॉप है और आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या इससे संबंधित कोई भी माइक्रोसॉफ्ट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके डिवाइस पर खतरा मंडरा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट की कौन-कौन सी सर्विस प्रभावित हुई हैं.

Microsoft की ये सर्विस हुई प्रभावित

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (सभी सपोर्टेड वर्जन)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (वर्ड, एक्सेल, आउटलुक)
  • माइक्रोसॉफ्ट डायनामिक्स
  • Azure क्लाउड सर्विस
  • माइक्रोसॉफ्ट SQL सर्वर
  • सिस्टम सेंटर और डेवलपर टूल्स
  • एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम फॉर विंडोज वर्जन
  • माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर और अन्य माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स

बचाव के लिए तुरंत करें ये काम

  • सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट को ऑन करें
  • सुनिश्चित करें कि विंडोज और MS ऑफिस पूरी तरह से अपडेट रहे
  • अनजान साइट्स से फाइले डाउनलोड या लिंक पर क्लिक करने से बचें
  • अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम को रीस्टार्ट जरूर करें
  • एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और फायरवॉल को अपडेट रखें

कंपनी ने उठाया ये कदम

CERT-In की चेतावनी के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अब इस खामी को दूर करने के लिए सिक्योरिटी अपडेट को जारी किया है. कंपनी द्वारा रोलआउट किए गए सिक्योरिटी पैच को बिना देरी किए तुरंत इंस्टॉल करें, नहीं तो हैकर्स आपका जरूरी डेटा चुरा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क