दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता…गोविंदा का इंडस्ट्री में… – भारत संपर्क

0
दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता…गोविंदा का इंडस्ट्री में… – भारत संपर्क
दिलीप साब नहीं मिले होते, तो इन्होंने मार दिया होता...गोविंदा का इंडस्ट्री में हो गया था ऐसा हाल

गोविंदा और दिलीप कुमार

फिल्म अभिनेता गोविंदा ये बात कई बार बता चुके हैं कि एक वक्त पर उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर ली थीं. हालत ये थी कि वो बिना छुट्टी के काम कर रहे थे और उनकी सेहत पर इसका असर पड़ने लगा था. फिर एक दिन अचानक लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार ने गोविंदा को फिल्मों के इस जंजाल से बाहर निकाला और एक तरह से उनकी जान बचाई. इस बात को एक बार फिर गोविंदा ने कबूल किया है कि अगर दिलीप कुमार नहीं होते तो शायद इन लोगों ने मुझे मार दिया होता.

गोविंदा ने शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने उस दौर का भी जिक्र किया जब उन्होंने एक साथ 75 फिल्में साइन कर ली थीं और 49 फिल्में उनकी फ्लोर पर थीं. गोविंदा से सेट पर लेट आने पर बात हुई तो उन्होंने कहा, “कैसी बात कर रहेह हैं, 75 फिल्में आदमी साथ में तो नहीं कर सकता. 40-49 फिल्में तो मेरी फ्लोर पर थीं. यहां से वहां जाऊं, वहां से वहां जाऊं.”

‘इन्होंने मार दिया होता मुझे’

गोविंदा ने कहा, “मैं अनपढ़ आदमी, फिल्म लाइन के हाथ लग गया न मैं. इन लोगों ने तो…अगर दिलीप साहब नहीं मिले होते तो मार दिया होता मुझे.” गोविंदा ने बताया कि उस वक्त दिलीप कुमार ने उनसे 25 फिल्में छुड़वाई थीं. गोविंदा ने कहा, “सर मैं इतनी फिल्में छोड़ूंगा तो पैसे लौटाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कहीं से दिलवा देता हूं तुझे मैं, तू भर दे. फिल्में छोड़ दे. 25 फिल्में छोड़ी. मेरी बात मानेगा न तू. मैंने कहा हां जी. ठीक है छोड़ता हूं मैं पिक्चर. मैंने फाइनेंसर को बुलवाया. वो बोले क्या खरीद रहा है, प्लॉट खरीद रहा..मैंने कहा प्लॉट नहीं खरीद रहा, बंगला नहीं ले रहा…मैं पिक्चर छोड़ रहा हूं.”

ये भी पढ़ें

फाइनेंसर हो गया था हैरान

इस पर फाइनेंसर ने कहा कि अभी तू गरीबी से बाहर आया है और अभी ये क्या है दिलीप कुमार ने कह दिया. गोविंदा ने कहा कि दिलीप कुमार उनका बहुत खयाल रखते थे. उन्होंने कहा कि किसी ने भी मुझसे नहीं कहा कि तुम तो मर जाओगे बीमार पड़ कर. मैं 16-16 दिनों तक काम करता रहता था. उन्होंने बताया कि वो अक्सर सेट पर बेहोश हो जाया करते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क| अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क