दो बार दे चुका था तीन तलाक… अब पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, फिर पति न… – भारत संपर्क

0
दो बार दे चुका था तीन तलाक… अब पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, फिर पति न… – भारत संपर्क

पुलिस ने पति को अस्पताल में कराया भर्ती
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और खुद तेजाब पी लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पति को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना रविवार सुबह 4 बजे की है.
बिजनौर के बुल्ला के चौराहा रांगडान मोहल्ले के रहने वाले निजामुद्दीन की शादी 16 साल पहले नजीबाबाद की इसराना से हुई थी. दोनों के पांच बच्चे हैं. मोहल्ले वालों ने बताया कि निजामुद्दीन बेहद गुस्सैल प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके कारण आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था. इतना ही नहीं,पहले भी दो बार इसराना को निजामुद्दीन तीन तलाक दे चुका था, और हलाला करवाने के बाद फिर से दोनों पति-पत्नी की तरह घर पर रह रहे थे.
पत्नी पर फेंक दिया था तेजाब
1 जनवरी 2024 को पति निजामुद्दीन ने पत्नी इसराना के ऊपर तेजाब फेंक दिया था, जिसकी शिकायत इसराना ने पुलिस से की थी और मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही वह अपने मायके नजीबाबाद चली गई थी. इसराना ने खर्चा देने का मुकदमा भी निजामुद्दीन के ऊपर कर रखा था.
पति निजामुद्दीन के द्वारा पत्नी इसराना पर तेजाब डालने के केस मे कोर्ट में गवाही होनी थी. निजामुद्दीन को डर था कि अगर इसराना ने कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही दे दी तो उसे सजा हो जाएगी, इसलिए उसने इसराना के मिलकर विवाद सुलझाले की बात कही. उसे उसके गहने देने की बात कहकर शनिवार को बिजनौर अपने घर पर बुला लिया.
पत्नी को चाकू से गोदा
इसी दौरान रविवार तड़के 4 बजे चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इसराना की हत्या करने के बाद निजामुद्दीन ने भी घर पर रखा तेजाब पी लिया. बिजनौर के एसपी सिटी डॉक्टर संजीव वाजपेई ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. आरोपी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है.पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान