अगर इजराइल का हाथ तो दुनिया का नक्शा बदल देंगे… हैलीकॉप्टर क्रैश पर बोला हादी… – भारत संपर्क


ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया है. यह घटना उस समय हुई जब रईसी अजरबैजान की यात्रा से लौट रहे थे. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि जिस हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है उसमें इब्राहिम रईसी सवार थे या नहीं. फिलहाल रेस्क्यू टीम घटनास्थ्ल पर पहुंचने का प्रयास कर रही, लेकिन खराब मौसम की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.इस बीच हिजबुल्लाह ग्रुप के नेता हसन नसरल्लाह के बेटे हादी नसरल्लाह का बड़ा बयान सामने आया है.
हिजबुल्लाह ग्रुप के नेता के बेटे नसरल्लाह ने कहा कि यदि ईरान को एक भी सबूत मिल जाता है कि इस ‘घटना’ के पीछे इजराइल का हाथ है तो हम दुनिया का नक्शा बदल देंगे. पूरे मिडिल ईस्ट में तबाही आ जाएगी. इजराइल पश्चिमी फंडिंग और समर्थन से तृतीय विश्व युद्ध को भड़काने का काम कर रहा है.
बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे रईसी
रईसी रविवार सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे. यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है. बांध का उद्घाटन करने के बाद रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में जा रहे थे. रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है. रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था.
ये भी पढ़ें
रेस्क्यू में जुटी कई टीमें
ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि वो राष्ट्रपति रईसी को खोजने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में कई टीमों को लगया गया है. घटनास्थल पर गई टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ देर में रेस्क्यू टीम से संपर्क हो सकता है जिसके बाद घटना से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आ सकती है. मौसम खराब होने की वजह से टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अमेरिका में इमरजेंसी बैठक
ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर ईरान से लेकर अमेरिका तक इमरजेंसी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. ईरान में मंत्रियों के बीच अहम बैठक हो रही है. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. दूसरी ओर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना से चिंतित हैं. उन्होंने रईसी के सुरक्षित होने की कामना की है.