दम लगा के हईशा… स्कूली बच्चों को नीचे उतारा, फिर बस में लगवाया धक्का- Vid… – भारत संपर्क

0
दम लगा के हईशा… स्कूली बच्चों को नीचे उतारा, फिर बस में लगवाया धक्का- Vid… – भारत संपर्क

CM राइज स्कूल के बच्चों ने बस में लगाया धक्का.
आधुनिक होते इस जमाने में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, वह भी ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट क्लासेस में शिक्षा ग्रहण करें, उन्हें भी लाइब्रेरी के साथ लैब्रटोरी और कंप्यूटर जैसी तमाम सुविधाएं मिलें… इसी को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर नई शिक्षा नीति के तहत CM राइज स्कूल की शुरुआत की थी. उज्जनै जिले में करीब आठ CM राइज स्कूल अभी संचालित हो रहे हैं, जिसमें से तीन स्कूल उज्जैन में संचालित किए जा रहे हैं.
इन स्कूलों में केजी फर्स्ट से लेकर 12वीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं. हालांकि यहां बच्चों को पढ़ाई करने के साथ-साथ अपनी स्कूल बसों को धक्का भी लगाना पड़ता है. इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस चालू करवाने के लिए CM राइज स्कूल के बच्चों से धक्का लगवाया जा रहा है. इस दौरान सड़क पर से काफी वाहन भी गुजर रहे थे. ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
बच्चों से बस में धक्का लगवाने का वीडियो वायरल
CM राइज स्कूल में भले ही प्रदेश सरकार सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की बड़ी-बड़ी बातें कर ले, लेकिन उज्जैन में CM राइज स्कूलों के हाल किसी से छुपे नहीं हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही CM राइज स्कूल में पास होने वाले बच्चों को रिजल्ट न देने और अगली कक्षा में बच्चों को प्रवेश लेने में आ रही परेशानियों को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था. ये मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है.

वहीं अब सोशल मीडिया पर CM राइज स्कूल का एक वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो कब का है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन वीडियो को देखने पर यह जरूर पता चलता है कि यह मक्सी रोड स्थित ब्रिज के पास का है, जहां पर बस के खराब होने पर ड्राइवर ने मासूम बच्चों से ही धक्का लगवा लिया.
जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही
CM राइज स्कूल में केजी फर्स्ट से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है. इस बस में भी काफी छोटे-छोटे बच्चे थे, जो की बस को धक्का लग रहे थे. इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि मीडिया के जरिए यह मामला संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी. बस के नंबर के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानुषी छिल्लर के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट, इस तरह करें कैरी| नन्ही कलाकार अन्विता विश्वकर्मा ने कत्थक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sharvari Wagh कैसे बनीं इस साल बॉलीवुड की ‘लेडी बॉस’, YRF स्पाई यूनिवर्स की इस… – भारत संपर्क| बारिश में कमजोर क्यों हो जाता है टीवी का सिग्नल? DTH छतरी के साथ करें ये जुगाड़ – भारत संपर्क| यातायात डीएसपी ने एनसीसी कैडेट्स को बताए यातायात नियम: सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …