Haiti Crisis: हैती में खतरनाक हो गए हालात, गैंग ने बच्चों का खाना भी लूटा | unicef… – भारत संपर्क

0
Haiti Crisis: हैती में खतरनाक हो गए हालात, गैंग ने बच्चों का खाना भी लूटा | unicef… – भारत संपर्क

हैती का गृह युद्ध दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है. हैती के सशस्त्र बलों के आतंक से पूरा देश मुसीबत में आ गया है. इस हिंसा की वजह से देश में करीब 362,000 नागरिक अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. अब गिरोहों ने शहरों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. शनिवार को संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने कहा कि हैती के मुख्य बंदरगाह पर उसके एक राहत कंटेनर को गिरोहों ने लूट लिया है. इस कंटेनर में बच्चों, नवजात बच्चों और माताओं के लिए जरूरी समान लाया गया था.

UNICEF के मुताबिक हैती में लंबे समय से चल रहे राजनीतिक और मानवीय संकट की वजह से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के कुछ क्षेत्रों में रिकॉर्ड भूख और खतरनाक कुपोषण के हालात बने हुए हैं. UNICEF की हैती प्रतिनिधी ब्रूनो मेस ने एक बयान में कहा, “बच्चों के लिए जीवन रक्षक सहायता की आपूर्ति का लूटना जल्द से जल्द बंद होना चाहिए.”

बुनयादी जरूरतों को तरस रहे बच्चे

मदद के लिए जा रहे कंटेनर्स को ऐसे समय में लूटा जा रहा है, जब हैती में कुपोषण और भुखमरी अपना विकराल रूप ले रही है. UNICEF के मुताबिक लूटे गए कंटेनर में बच्चों के लिए जरूर सामान था. एजेंसी ने बताया कि पोर्ट-औ-प्रिंस क्षेत्र में चार में से तीन महिलाओं को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और पोषण नहीं मिल रहा है, ऐसे में भेजे जानी वाली मदद को लूटना और मुश्किलें पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें

यूनिसेफ ने कहा है कि उसके 17 कंटेनरों में से एक को पोर्ट-औ-प्रिंस बंदरगाह पर लूट लिया गया है, इसके अलावा एजेंसी ने ये भी बताया कि 260 मानवीय मदद वाले कंटेनर सशस्त्र ग्रुप के कंट्रोल में हैं.

प्रधानमंत्री ने छोड़ा देश

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी देश छोड़ कर पहले ही भाग चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगा रहे हैं. एरियल हेनरी ने इस्तीफे को लेकर कहा है कि देश में ट्रांस्जीशनल काउंसिल के गठन के बाद वे इस्तीफा दे देंगे.

UN के मुताबिक देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हैती के कई इलाकों पर हथियारबंद गिरोह ने कब्जा कर लिया है. इस गैंग का सरगना जिम्मी बार्बीक्यू चेरीजार है जो पहले कभी पुलिस अफसर हुआ करता था. मानव अधिकार संगठनों की माने तो कई इलाकों में बड़े पैमाने पर हत्या, अपहरण और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं देखने मिली हैं. यही नहीं बिजली और फ्यूल की कमी की वजह से देश के कई अस्पाताल भी बंद करने पड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET Syllabus: सीटेट के सिलेबस में क्या-क्या होता है शामिल? जानें नंबर बढ़ाने के…| Viral: आवारा कुत्तों से डरकर गाय ने लगा दी इतनी ऊंची छलांग! Video देख पब्लिक हैरान| बंधकों की जान बचाने सड़कों पर उतरे परिजन, रात में नेतन्याहू का आवास घेरा, कहा- हम… – भारत संपर्क| PM मोदी संग सलमान खान ने जब उड़ाई पतंग, वायरल वीडियो के बारे में ये बातें नहीं… – भारत संपर्क| खेत में छिपा दिए थे 2 लाख रुपये, फिर पुलिस को बताया-बदमाश लूट ले गए रकम, कै… – भारत संपर्क