म्यूचुअल फंड के इन 5 कंफ्यूजन में उलझा है आधा इंडिया, नहीं…- भारत संपर्क

0
म्यूचुअल फंड के इन 5 कंफ्यूजन में उलझा है आधा इंडिया, नहीं…- भारत संपर्क
म्यूचुअल फंड के इन 5 कंफ्यूजन में उलझा है आधा इंडिया, नहीं जानते मतलब तो मत कीजिए निवेश

म्यूचुअल फंड

इन दिनों लोगों में निवेश को लेकर एक अलग ट्रेंड देखने को मिल रहा है. कोई स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहा है तो किसी की इच्छा म्यूचुअल फंड में निवेश की हो रही है. ऐसे में काफी सारे लोग बिना सही जानकारी के निवेश कर दे रहे हैं. कई ऐसे निवेशक आपको मिल जाएंगे जो एसआईपी शुरू कर चुके हैं और उन्हें इसका सही फायदा पता नहीं है. कंफ्यूजन में घूम रहे हैं. इसी संबंध में जब हमने अंकित कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि वह करोड़पति बनने के लिए एसआईपी में पैसा लगा रहे हैं, तो वहीं हेमांग बरुआ का कहना था कि वह पैसा निवेश कर फंस गए हैं, अब वह पैसा जल्दी नहीं निकाल सकते हैं. आज की स्टोरी में हम यूजर्स के अंदर म्यूचुअल फंड को लेकर बैठे छोटे-बड़े सवाल का सही और सटीक जवाब देने वाले हैं.

क्या एसआईपी सिर्फ अमीरों के लिए हैं?

एसआईपी सभी आय वर्ग के निवेशकों के लिए उपलब्ध हैं. 500 रुपए से शुरू होने वाली निवेश राशि के साथ एसआईपी हर किसी को निवेश का विकल्प प्रदान करता है.

एसआईपी हाई रिटर्न की गारंटी है?

एसआईपी हाई रिटर्न या बाजार की अस्थिरता के खिलाफ सुरक्षा का आश्वासन नहीं देता है. हालांकि, वे रुपए की औसत लागत का लाभ प्रदान करते हैं, जिससे निवेशकों को कीमतें कम होने पर अधिक यूनिट खरीदने और कीमतें अधिक होने पर कम यूनिट्स खरीदने की अनुमति मिलती है, जिससे समय के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें

एसआईपी केवल लॉन्ग टाइम पीरियड के लिए है?

SIP को लेकर कहा जाता है कि यह सिर्फ लंब समय के लिए किया जाने वाला निवेश होता है, जबकि सच्चाई ये है कि अगर आप इस कम टाइम पीरियड के लिए भी निवेश करते हैं तब भी आप अच्छा पैसा बना सकते हैं. इसमें निवेशक को लिक्विडिटी है.

एसआईपी म्यूचुअल फंड अलग-अलग है?

एसआईपी एक अलग निवेश उत्पाद के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है. म्यूचुअल फंड इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड जैसे विभिन्न निवेश रास्ते प्रदान करते हैं, जिससे निवेशकों को एसआईपी के माध्यम से जोखिम उठाने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने की अनुमति देता है.

एसआईपी केवल इक्विटी में निवेश के लिए है?

कुछ यूजर्स को लगता है कि एसआईपी आमतौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड से जुड़े होते हैं. बता दें कि निवेशक डेट फंड में भी एसआईपी का विकल्प चुन सकते हैं. डेट एसआईपी निश्चित आय सिक्योरिटीज जैसे बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करके पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करते हैं, साथ में कम जोखिम सहनशीलता वाले निवेशकों को पूरा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने किया खुदकुशी का…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर रेंगने लगी चींटी, लोग बोले- भाई स्क्रीन पर लक्ष्मण रेखा खीच…| ब्रेकिंग न्यूज़…..भाजपा नेता चूड़ामणी राठौर को मातृशोक- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने पीकू द वाटर गार्जियन मॉडल का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …