बंदियों की मेहनत की कमाई पर पीड़ितों का आधा हिस्सा- भारत संपर्क

0

बंदियों की मेहनत की कमाई पर पीड़ितों का आधा हिस्सा

कोरबा। जेल में कैदियों की क्षमता और कुशलता के आधार पर काम दिया जाता है। जेल में काम करके कैदी रुपए भी कमाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जेल में कैदियों को काम करने के आधे रुपए दिए जाते हैं। आधा पीडि़त व्यक्ति को दिया जाता है, जिसके साथ अपराधी ने अपराध किया होता है। दोषी कैदियों को जेल के अंदर काम करने के लिए भुगतान मिलता है, जो काम स्वेच्छा से या उनकी सजा का हिस्सा हो सकता है। यह मजदूरी उनके वर्गीकरण के आधार पर तय की जाती है। कुशल और अकुशल दर पर उन्हें भुगतान किया जाता है। वर्तमान में कुशल कैदियों को 75 रुपए की दर से और अकुशल को 60 रुपए की दर से भुगतान किया जाता है । जिला जेल से बिलासपुर जेल शिफ्ट किए गए कैदियों द्वारा उनके काम की राशि कोरबा जिला को मिली थी। पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर कुल 16 पीडि़तों को 2 लाख 16 हजार की राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया है। जेल मे बंद कैदियों को कपड़ा निर्माण, लौह कार्य और बढ़ईगिरी सहित कई व्यवसायों की ट्रेनिंग दी जाती है। अन्य कौशलों में प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग, सिलाई, तैयार कपड़ों का निर्माण, चमड़े का काम, ड्राइविंग, जेल सेवा, कृषि, बागवानी, डेयरी, मुर्गीपालन, फूलों की खेती और बहुत कुछ कार्य शामिल होते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क