वेस्टइंडीज की ‘आधी ताकत’ भी बनी साउथ अफ्रीका के लिए आफत, T20 वर्ल्ड कप 2024… – भारत संपर्क

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया (Photo: AFP)
ICC की T20 रैंकिंग में भले ही वेस्टइंडीज का नाम टॉप 5 टीमों में ना हो. लेकिन, इस फॉर्मेट की वर्ल्ड नंबर 4 टीम साउथ अफ्रीका को हराकर उसने T20 वर्ल्ड कप 2024 का ट्रेलर दिखा दिया है. अपनी आधी ताकत से उसने जिस तरह से साउथ अफ्रीका को मसला है, उससे ये साफ बता दिया है कि अगर T20 वर्ल्ड कप में उसे कम आंकोगे तो नपोगे. ठीक वही हाल होगा जो साउथ अफ्रीका का किया गया है. वैसे वेस्टइंडीज को 20 ओवरों वाले क्रिकेट में कम समझने की भूल किसी टीम को करनी भी नहीं चाहिए. खासकर तब जब मुकाबला भी उनके अपने ही घर और कंडीशन में हो रहा हो.
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा काम किया है. लेकिन, उसके बारे में बात करने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कैरेबियाई टीम की आधी ताकत से मतलब क्या है? तो अब बिना रोवमैन पावेल, निकोलस पूरन और शे होप जैसे खिलाड़ियों के तो वेस्टइंडीज की टीम आधी ताकत वाली ही हुई ना. लेकिन, इन सबके ना होने के बावजूद उन्होंने बताया कि उन्हें घर में हराना आसान नहीं होगा.
वेस्टइंडीज ने पहले दोनों T20 जीते
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले T20 मुकाबले में 28 रन से हराया था. और, अब दूसरा T20 मैच उसने 16 रन से जीता है. किंग्सटन में खेले दूसरे T20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाए. जवाब में 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज
इस तरह T20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने से पहले ICC रैंकिंग में नंबर 4 पर बैठी टीम के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज जीतकर वेस्टइंडीज ने बड़ा काम किया है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी T20 26 मई को है. इस मुकाबले को भी वेस्टइंडीज ने जीता तो सीरीज में उसका क्लीन स्वीप होगा. वहीं वेस्टइंडीज हार भी गई तो भी सीरीज 2-1 से उसी के नाम रहेगी.