आधी टीम 0 पर आउट, 10 गेंद में मैच खत्म, साउथ अफ्रीका ने हासिल की सबसे बड़ी … – भारत संपर्क

0
आधी टीम 0 पर आउट, 10 गेंद में मैच खत्म, साउथ अफ्रीका ने हासिल की सबसे बड़ी … – भारत संपर्क

समोआ 16 रन पर ढेर (Photo: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
मलेशिया में ICC महिलाओं का अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जहां साउथ अफ्रीका की टीम के आगे समोआ का दिवाला निकल गया. नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका ने एक बड़ी जीत की स्क्रिप्ट लिखी. समोआ की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के आगे सिर्फ 16 रन पर सिमट गई. 16 रन पर सिमटकर समोआ ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, ये अब ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर भी बन गया है.
24 घंटे में समोआ ने तोड़ा मलेशिया का रिकॉर्ड
ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे छोटे का स्कोर का रिकॉर्ड पहले मलेशिया का नाम था . उसने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में ही श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 23 रन बनाए थे. लेकिन, मलेशिया को 23 रन पर बिखरे अभी 24 घंटे ही बीते थे कि समोआ की टीम 16 रन पर ऑल आउट हो गई और एक नया रिकॉर्ड सेट हो गया.
0 पर आधी टीम आउट
मुकाबले में समोआ ने पहले बल्लेबाजी की थी. मगर उसकी हालत जो शुरू से खराब होनी शुरू हुई वो पटरी पर लौटी भी नहीं. शायद इसलिए क्योंकि सामने साउथ अफ्रीका जैसी तगड़ी टीम थी. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने समोआ के बल्लेबाजों की ऐसी खबर ली कि आधी टीम 0 पर आउट हो गई. मतलब ये टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.
ये भी पढ़ें

बल्लेबाजों से ज्यादा रन एक्स्ट्रा से आए
समोआ की बल्लेबाजी की बुरी हालत की एक और खास बात ये रही कि उसकी ओर से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. टीम का जो टॉप स्कोरर रहा उसने 3 रन बना. किसी बल्लेबाज के बल्ले से ज्यादा रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने समोआ के खिलाफ 6 एक्स्ट्रा फेंके.
10 गेंदों में साउथ अफ्रीका ने जीता मैच
समोआ की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 9.1 ओवर में सिमट गई. उसने 16 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 17 रन का लक्ष्य मिला.साउथ अफ्रीका ने 17 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10 गेंदों में हासिल कर लिया. ये साउथ अफ्रीका की 2 मैचों में लगातार दूसरी जीत है. वहीं समोआ की टूर्नामेंट में इतने ही मैचों में दूसरी हार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क