Hamas Israel War: सिनवार को बदलना चाहते हैं विदेश में बैठे हमास के टॉप लीडर; IDF ने… – भारत संपर्क

0
Hamas Israel War: सिनवार को बदलना चाहते हैं विदेश में बैठे हमास के टॉप लीडर; IDF ने… – भारत संपर्क
Hamas Israel War: सिनवार को बदलना चाहते हैं विदेश में बैठे हमास के टॉप लीडर; IDF ने बताई वजह

इजराइल का दावा है कि सिनवार कथित तौर पर हमसा नेतृत्व के संपर्क से बाहर है.

गाजा जंग के बीच इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने रविवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा हमास गाजा में मौजूद अपने नेता याह्या सिनवार को बदलना चाहता है. योव गैलेंट ने कहा हमास बटालियन खान यूनुस में हार गई है, जिसके बाद विदेश में मौजूद हमास का शीर्ष नेतृत्व गाजा में दूसरे लीडर की तलाश में है. मिनिस्टर ने ये बयान IDF की दक्षिणी कमांड से मिलने के दौरान दिया.

योव गैलेंट ने कहा की हमने हमास की खान यूनिस में मौजूद बटालियनों को तबाह कर दिया गया है और राफा पर हमले जारी हैं. हलांकि इजराइल सेना के हाथ अभी तक याह्या सिनवार, हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दाइफ और उनके डिप्टी मारवान इस्सा तक नहीं पहुंच पाए हैं. खबरों के मुताबिक सिनवार कथित तौर पर साल के शुरू से हमसा नेतृत्व के संपर्क से बाहर है और चल रही सीजफायर को लेकर बातचीत में उसकी भागीदारी पर सवालिया निशान हैं.

ये भी पढ़ें

‘हमास को अपने कमांडरों पर नहीं है भरोसा’

गैलेंट ने IDF की दक्षिणी कमान प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन से मुलाकात करने के बाद कहा कि ये ध्यान देने वाली बात है कि हमास को अपने कमांडरों पर भरोसा नहीं है. हमास कि ओर से बातचीत करने के लिए गाजा में कोई लीडर नहीं है. गैलेंट ने आगे कहा, “हमास-गाजा स्टेशन जवाब नहीं देता है, जमीन पर नेतृत्व के रूप में बात करने वाला कोई नहीं है. विदेश में मौजूद हमास नेतृत्व गाजा में नए लीडर की तलाश कर रहा है.” गैलेंट ने ये भी दावा किया कि खान यूनुस के नासिर और अल-अमल अस्पताल से लगभग 200 संदिग्ध लड़ाकों ने IDF के सामने सरेंडर किया है.

‘राफा आखिरी ठिकाना’

इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट कहा है कि हमास को लगभग पूरे गाजा से हरा दिया गया है. अब उसकी राफा बटालियन बची है. राफा में हमलें तेजी से किए जा रहे हैं. बंधकों को छुड़ाना और गाजा से हमास का पूरी तरह खात्मा ही IDF का मकसद है.

जंग का 136वां दिन

गाजा जंग शुरू हुए 136 दिन बीत गए हैं, लेकिन जंग रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस जंग में अब तक करीब 29 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं, इनमे अधिकतर बच्चें और महिलाएं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…| हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क