हाथ काटा, आंखें निकालीं, पेट में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार…यूपी में युवक क… – भारत संपर्क

0
हाथ काटा, आंखें निकालीं, पेट में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार…यूपी में युवक क… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज घुघली के निर्माणधीन रेलवे ट्रैक पर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. शुक्रवार रात को एक युवक की गला काटकर हत्या करको फिर उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया. हत्यारों ने युवक के पेट में कई बार चाकू मारा, गला काटा, हाथ काटा फिर एक आंख को निकाल शव को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया.
वही शनिवार सुबह निर्माणधीन रेलवे ट्रैक की तरफ टलहने निकले कुछ लोगों ने क्षत-विक्षत शव को देखा तो सभी हैरान रह गए. ऐसे में कुछ ही देर बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम और रेलवे पुलिस कर्मी भी पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पुलिस हत्या करने वालों की तलाश में जुट गई है.
ट्रैक पर चाय बेचता था मनीष
मृतक मनीष, सिंदुरिया के गांव बसंतपुर खुर्द का रहने वाला था. मनीष अपने पिता ओमप्रकाश कुशवाहा, माता रामवती देवी और बहन रानी के साथ घुघली शहर स्थित वार्ड नंबर 9 रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक किराए के मकान में रहता था. मनीष के पिता शहर में ई रिक्शा चलाते थे. 25 साल का मनीष रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले ट्रेनों में चाय पानी बेचने का काम करता था.
ये भी पढ़ें

इसी बीच शनिवार सुबह घुघली रेलवे स्टेशन से करीब 400 मीटर दक्षिण की ओर एक निर्माणधीन रेलवे ट्रैक पर टहलने के लिए निकले कुछ लोगों ने क्षत-विक्षत एक युवक का शव देखा. लोगों ने शव के पास जाकर देखा तो पता चला कि किसी धारदार हथियार से युवक का गला काटने के साथ ही पेट में कई बार चाकू मारा गया है.
क्रूरता से की गई हत्या
हत्या इतनी बर्बरता और क्रूरता के साथ की गई थी कि शव को देखने के बाद सबके पैरों तले से जमीन खिसक गई. युवक का हाथ भी काट दिया गया. इतना ही नहीं हत्यारों ने युवक की एक आंख भी नोचकर निकाल ली है. मनीष की निर्ममता से हुई हत्या को देखकर लोग सहम उठे.
पुलिस ने जब मनीष के घरवालों से बात की तो पता चला कि रात 8 बजे उसके पास एक कॉल आई, जिसके बाद वह घर से चला गया. जब सुबह उठकर घरवालों ने देखा तो मनीष घर नहीं लौटा था. घरवालों ने जब बाहर निकलकर उसे खोजना शुरू किया तो कहीं से उसके लाश मिलने की सूचना मिली. पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है, ताकि हत्यारों का भी जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी हासिल की है. साथ ही घटना के अनावरण को लेकर एसओजी, स्वाट समेत लोकल टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा.
रिपोर्ट-विवेक जयसवाल(महाराजगंज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…| नदी किनारे बोरे में मिली थी युवती की लाश, टैटू से हुई पहचान;…- भारत संपर्क| सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों…- भारत संपर्क