Hand hygiene kaise banaye rakhein,- हैंड हाइजीन कैसे बनाए रखें

0
Hand hygiene kaise banaye rakhein,- हैंड हाइजीन कैसे बनाए रखें

हैंड वॉश के दौरान अधिकतर लोग नाखूनों की क्लीनिंग पर फोक्स नहीं करते हैं, जिससे नाखूनों में पिनवॉर्म जैसे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जानते हैं कैसे नेल हाइजीन हाथों की स्वच्छता को प्रभावित करती है

महिलाएं अक्सर हाथों की साफ सफाई के अलावा हाथों की त्वचा को लेकर चिंतित नज़र आती हैं। मगर हैंड हाइजीन तब तक अधूरी है, जब तक नाखूनों की साफ सफाई का उचित ख्याल न रखा जाए। इसके लिए नाखूनों की क्लीनिंग से लेकर ट्रीमिंग तक सभी चीजें बेहद ज़रूरी हैं। दरअसल, हैंड वॉश के दौरान लोग अधिकतर नाखूनों की क्लीनिंग पर फोक्स नहीं करते हैं, जिससे नाखूनों में पिनवॉर्म जैसे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। कुछ भी खाते वक्त वो हमारे पेट में पहुंचकर किसी बड़ी बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण साबित होते हैं। जानते हैं कैसे नेल हाइजीन हाथों की स्वच्छता को प्रभाविमत करती है।

इस बारे में हेल्थशॉटस से बातचीत में कंसल्टेंट फिज़िशियन डॉ दीपक पताडे बताते हैं कि नाखून की स्वच्छता हैंड हाइजीन का अह्म हिस्सा है। नाखून की साफ सफाई रखने से बैक्टीरिया को शरीर में फैलने से रोका जा सकता है और शरीर को कई बीमारियों व मौसमी संक्रमण से बचाने में भी मदद मिलती है।

वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे 2024 (World hand hygiene day 2024)

हर साल 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे के रूप में मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजे़शन की ओर से साल 2009 में सेव लाइव्स क्लीन हैंड कैंपने की शुरूआत की गई थी। उसी के तहत हर साल इस खास दिन पर हैंड हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए हाथ धोने के नियमों की जानकारी दी जाती है। इस मौके पर विश्वभर में जगह जगह सेमिनार और वर्कशॉप्स के ज़रिए लोगों को हैंड हाइज़ीन को बनाए रखने की विशेष जानकारी दी जाती है।

सालाना मनाए जाने वाले इस खास दिन पर लोगों को हाथ धोने के महत्व को समझाया जाता है। इस साल वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे की थीम प्रोमोटिंग नॉलेज एंड कपेसिटी बिल्डिंग ऑफ हेल्थ केयर वर्कर्स थ्रू इनोवेटिव इम्पेक्टफुल ट्रंनिंग एंड एजुकेशन है।

Jaanein lambe nails ke nuksaan
नाखूनों में पिनवॉर्म जैसे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। कुछ भी खाते वक्त वो हमारे पेट में पहुंचकर किसी बड़ी बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण साबित होते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक

जानते हैं नेल हाइजीन हाथ की स्वच्छता को कैसे प्रभावित करती है (How nail hygiene affect hand hygiene)

1. कीटाणुओं का लंबे नाखूनों में पनपना

लंबे नाखूनों में खासतौर से गंदगी, बैक्टीरिया और वायरस को पनपने का स्थान मिलने लगता है। जब नाखूनों को साफ नहीं रखा जाता है, तो वे कीटाणु हाथों के ज़रिए मुंह, चेहरे और भोजन में शामिल हो जाते हैं। इससे शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावना बनी रहती है।

Sunlight Benefits :  संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए धूप में कब और कितनी देर बैठें

2. हाथ धोने के बावजूद कीटाणु मौजूद रहते हैं

साफ सुथरे और कटे हुए नाखून वाले हाथों को आसानी से धोकर साफ किया जा सकता है। मगर वहीं वे नाखून जो सामान्य से लंबे है, उनमें रोगाणु लंबे वक्त तक एकत्रित रहते हैं। नाखूनों को अगर अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाता है, तो हाथ धोने के बाद भी वे गंदगी जमा रहती हैं।

3. खुजली करने से संक्रमण का फैलना

वे लोग जो नाखूनों को ट्रिम नहीं करते हैं, उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है। नुकीले नाखूनों से शरीर के किसी भी अंग पर आने वाली खरोंच से कीटाणु शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जो किसी बड़ी समस्या का कारण साबित हो सकते हैं। इसके अलावा किसी सक्रंमित अंग को छूने के बाद किसी दूसरी जगह नाखूनों से खुजलाने से बैक्टीरिया के फैलने का कारण बन सकता है।

Nails ka kaise rakhein khayal
नुकीले नाखूनों से शरीर के किसी भी अंग पर आने वाली खरोंच से कीटाणु शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. हेल्थ केयर प्रोफेशनल से संक्रमण फैलने का खतरा

कई बार चेकअप या टेस्ट के लिए जा रहे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ने लगता है। दरअसल, हेल्थ केयर से जुड़े लोगों के अनियमित नेल हाइजीन रखने से मरीजों को भी उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसमें डॉक्टर से लेकर सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को अपने नाखूनों को स्वच्छ बना रखना आवश्यक है।

नाखूनों की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो (tips to maintain nails hygiene)

1. नेल ब्रशिंग

आमतौर पर मेनीक्योर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हैंड ब्रश से नाखून क्लीन करें। इससे नेल्स में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया क्लीन हो जाते हैं। दिन में एक से दो बार नेल ब्रशिंग का इस्तेमाल करें। इससे हाथों में बढ़ने वाली दुर्गंध से भी राहत मिलती है।

2. नाखूनों को नियमित तौर पर ट्रिम करें

हाथों की स्वच्छता तब तक अधूरी है, जब तक नाखूनों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जाता है। ऐसे में नाखूनों को बढ़ने पर अवश्य काटें और उसके आसपास की स्किन को भी क्लीन रखें। स्किन को क्लीन न करने से त्वचा में सूजन और संक्रमण का खतरा पनपने लगता है।

Nails ko kyu karein trim
नाखूनों को बढ़ने पर अवश्य काटें और उसके आसपास की स्किन को भी क्लीन रखें। चित्र अडोबी स्टॉक

3. नेल स्क्रब

होममेड स्क्रब या लिक्विड सोप की मदद से नाखूनों को अच्छी तरह से क्लीन करे। साथ ही नाखूनों के आसपास जमा डेड स्किन को भी रिमूव कर दे। इससे पिनवॉर्म जैसे बैक्टीरिया और कई प्रकार के संक्रमण के बढ़ने का जोखिम कम हो़ जाता है।

4. नेल टूल्स को शेयर करने से बचें

नाखून काटने और उसे शेप में लाने के लिए टूल्स शार्पन टूल्स का प्रयोग किया जाता है। इन टूल्स का प्रयोग करने के बाद इन्हें स्टरलाइज़ करना न भूलें। इसके अलावा इन्हें अन्य लोगों से शेयर करने से भी बचें।

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी अंगूठियां पहन कर तो नहीं धोती हाथ, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताए हाथ धोने के जरूरी नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क