पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से… – भारत संपर्क
पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से निकाला गया

भारत में डेब्यू नहीं कर पाएंगी हानिया आमिर?

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हालात पहले जैसे नहीं रह गए हैं. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से अपने तनावपूर्ण संबंधों की वजह से चर्चा में आ गया है. जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं को मौत के घाट उतारा गया उससे देशभर में आतंकवाद का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और पहलगाम में हुए हादसे की निंदा कर रहे हैं. इसका असर हर तरफ पड़ रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर भी भारत में अपने फिल्म डेब्यू के लिए तैयार थीं लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

करीबी सू्त्रों की मानें तो कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद एक बार फिर से भारत का गुस्सा पाक पर उतर रहा है. इस हादसे में पाक का भी हाथ आया है जिसके बाद से भारत ने पाक के खिलाफ सिंधु जल समझौता रद्द करने समेत कई बड़े फैसले ले लिए हैं. इसमें किसी भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को भारत में बैन कर देने जैसा निर्णय भी शामिल है. काफी लंबे वक्त के बाद फवाद खान की भारत में वापसी हो रही थी. लेकिन उनकी फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. इसी के साथ पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हानिया आमिर को भी दिलजीत की फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है.

दिलजीत की सरदार जी 3 से रिप्लेस हुईं हानिया

एक्ट्रेस हानिया आमिर का जबरदस्त क्रेज भारत में है. लेकिन पाकिस्तानियों की एक गलत हरकत ने हानिया को करोड़ों का नुकसान करा दिया है. प्रोफेशनल फ्रंट पर भारत में डेब्यू करने से पहले ही हानिया को बैन कर दिया गया है. सोर्स की मानें तो हानिया आमिर इस फिल्म में सरप्राइज पैकेज हो सकती थीं. फिल्म की आधी शूटिंग भी हो चुकी थी. लेकिन पहलगाम हादसे के बाद फिल्म से हानिया आमिर को रिप्लेस करने की बात सामने आई है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा का लीड रोल है. ये फिल्म 3 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हानिया को हुआ करोड़ों का नुकसान

चाहें जो भी हो पाकिस्तानियों की इस हरकत का खामियाजा निर्दोष लोगों को चुकाना पड़ रहा है. भारत में हानिया की तहड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग उनके पीछे पागल हैं. कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं है लेकिन इस फिल्म के लिए भी हानिया आमिर को एक करोड़ से ज्यादा रुपए मिलते. उनकी कीमत पाकिस्तानी करेंसी के हिसाब से और भी ज्यादा होती. लेकिन इसके बाद भी हानिया के इंडिया डेब्यू का अच्छा खासा प्लान इस हादसे के बाद पानी में फिर गया है. दोनों देशों के रिश्तों के बीच जो दरार पैदा हुई है उस हिसाब से तो हाल-फिलहाल में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की भारत में एंट्री नामुमकिन ही नजर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंटरनेट स्लो? कॉल ड्रॉप? फेक नंबर से धोखा नहीं, अब सीधे सही जगह शिकायत करें – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL को मिला 14 साल का शतकवीर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया कर रही स… – भारत संपर्क| बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए…- भारत संपर्क| उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क| WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो जाए तो क्या करें? कैसे खुलेगा वापिस – भारत संपर्क