85 प्रतिशत अंकों के साथ हंसिका राठौर ने बढ़ाया मान- भारत संपर्क
85 प्रतिशत अंकों के साथ हंसिका राठौर ने बढ़ाया मान
कोरबा। सीएसईबी कर्मी व छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर और अंजना राठौर की सुपुत्री कु हंसिका राठौर ने 10वी बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। सेंट विंसेंट पेलोटी स्कूल रविशंकर शुक्ल नगर में अध्ययनरत कु हंसिका राठौर ने बिना कोचिंग व टयूशन के स्वयं की पढ़ाई से यह उपलब्धि हासिल की है।पिता सरोज राठौर ने अपनी सुपुत्री कु हंसिका के इस उपलब्धि का कारण उसकी पढ़ाई के प्रति मेहनत और लगन को बताया है। कु हंसिका शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए पूरे परिवार ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।