हनुमान बने संभल के सीओ, रथ यात्रा में गदा लेकर निकले; देखें अनुज चौधरी का न… – भारत संपर्क

0
हनुमान बने संभल के सीओ, रथ यात्रा में गदा लेकर निकले; देखें अनुज चौधरी का न… – भारत संपर्क

रथ यात्रा में गदा लेकर चलते संभल के सीओ अनुज चौधरी.
संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो बकायदा अनुज चौधरी हनुमान बन गए और रथ यात्रा में हाथ में गदा लेकर निकल पड़े. उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भगवान की भक्ति को लेकर सीओ अनुज चौधरी इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. जब संभल के खग्गुसराय इलाके में मंदिर निकला था तो वह मंदिर के अंदर से मिट्टी हटाते दिखे थे. यहीं नहीं पूजा के दौरान वह मंदिर में घंटा भी बजाते दिखे थे.
नए साल के पहले दिन खग्गूसराय इलाके में 46 साल पुराने कार्तिकेय महाद्वीप मंदिर के पास से रथ यात्रा निकली. एक दिन पहले यात्रा का रथ हनुमान जी की जन्मस्थली कर्नाटक से किष्किंधा से चलकर संभल के प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचा था. गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इसका दर्शन-पूजन किया. इसके बाद रथ श्री कल्की विष्णु मंदिर पहुंचा. आज सभी मंदिरों के दर्शन करने के लिए गोविंदानंद सरस्वती महाराज निकले थे.
हाथ में गदा लेकर रथ के आगे चले सीओ अनुज चौधरी
रथ के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में निकलते ही सीओ सदर अनुज चौधरी ने हनुमान बन गदा अपने हाथ में पकड़ा और आगे-आगे सिक्योरिटी के साथ रथ निकाला. हाई सिक्योरिटी के साथ रथ को शहर से निकलना था. किष्किंधा रथ यात्रा को लेकर संभल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. खुद सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर रथयात्रा के आगे-आगे चल रहे थे.

यह रथ यात्रा सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके से भी निकली. सीओ अनुज कुमार चौधरी यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे थे. पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र से यात्रा निकाली गई. जब यात्रा कार्तिकेय मंदिर के लिए रवाना हुई तो पीछे-पीछे श्रद्धालुओं का हुजूम भी चला. इस दौरान पुलिस के जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ चले. सीओ अनुज चौधरी भी साथ थे. सीओ रथ यात्रा के आगे-आगे चल रहे थे और उनके हाथ में गदा था. उनको देख लोग हनुमान-हनुमान के जय कारे लगा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुकेश चंद्राकर की मौत पर क्यों शेयर हो रही है प्रदीप सैनी की ये कविता, लोग ऐसे दे रहे…| अफवाहों पर ध्यान न दें… यूनियन कार्बाइड मसले पर CM मोहन यादव की जनता से अ… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- महंगा पड़ा मंदिर में भजन बजाने से मना करना, धार्मिक…- भारत संपर्क| स्कूल वाले जाने वाली छात्राओं के सामने अपने कपड़े खोलकर…- भारत संपर्क| दो अलग-अलग मामलों में शादी का झांसा देकर प्रेमिकाओ का दैहिक…- भारत संपर्क