*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क

0
*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क

जशपुरनगर, 17 अप्रैल 2025/ अपने बच्चों की मधुर बातें सुनना, प्रकृति की सुरम्य ध्वनियाँ महसूस करना ये जीवन को जीवंत और आनंदमय बना देती हैं, लेकिन जब सुनने की शक्ति छिन जाती है तब जीवन का ये संगीत जैसे थम सा जाता है। ऐसा ही कुछ बीता तपकरा निवासी श्री केशव प्रसाद पैंकरा के साथ।
एक बीमारी के कारण धीरे-धीरे उनकी श्रवण क्षमता कमजोर होती चली गई। वक्त के साथ एक कान से सुनना पूरी तरह बंद हो गया और दूसरे से भी बहुत कम सुनाई देता था। खेती-किसानी से अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले केशव के लिए यह स्थिति अत्यंत पीड़ादायक और कठिन थी।
इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर काटे, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर अपनी समस्या बताई और श्रवण यंत्र प्रदान करने की मांग की। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की और उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया। अब केशव फिर से सुन सकते हैं हर वो ध्वनि जो उन्हें फिर से मुस्कुराने का कारण दे रही है।
श्रवण यंत्र पाकर अत्यंत प्रसन्न केशव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और कैंप कार्यालय का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा मेरी समस्या का इतने जल्दी समाधान हो जाएगा यह सोचा नहीं था। आज मेरे जीवन में फिर से उजाला लौट आया है। गरीबों को मदद करने की संवेदनशील सोच और समय पर उनका काम बन सके, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में कैंप कार्यालय की नींव रखी, जहां कई जरूरतमंदों को सही समय में मदद मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क