हार्दिक पंड्या बने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर, T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लै… – भारत संपर्क

0
हार्दिक पंड्या बने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर, T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लै… – भारत संपर्क

हार्दिक फिर नंबर 1 (Photo: AFP)
ICC ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. T20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या वर्ल्ड नंबर वन बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लियम लिविंग्स्टन की बादशाहत को खत्म कर वर्ल्ड नंबर वन का तमगा हासिल किया. हार्दिक पंड्या को साउथ अफ्रीका में खेली सीरीज में किए परफॉर्मेन्स का फायदा हुआ है, जिसका असर T20 इंटरनेशनल में उनकी ICC रैंकिंग पर देखने को मिला है. नंबर 1 तक पहुंचने में पंड्या ने इंग्लैंड के लियम लिविंग्स्टन को ही पीछे नहीं किया बल्कि नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी पीछे छोड़ा.
ये कोई पहली बार नहीं जब ICC ऑलराउंडर्स की T20 रैंकिंग में हार्दिक पंड्या नंबर वन बने हैं. इससे पहले भी उन्होंने इस मुकाम को बखूबी हासिल किया. T20I करियर में ये दूसरी बार है जब पंड्या वर्ल्ड नंबर वन ऑलराउंडर बने हैं.
साउथ अफ्रीका में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली 4 मैचों की सीरीज में बॉल और बैट दोनों से योगदान दिया. उन्होंने 4 मैच की 3 पारियों में 59 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 39 रन का रहा. वहीं गेंद से उन्होंने 2 विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की थी. उस मैच में उन्होंने 3 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ आठ रन दिए थे और एक विकेट झटका था.
T20 में मौजूदा फॉर्म भी शानदार
हार्दिक पंड्या का मौजूदा फॉर्म भी T20 इंटरनेशनल में शानदार रहा है. इस साल उन्होंने अब तक 17 मैच खेले हैं, जिसमें 44 की औसत से उन्होंने 352 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंद से 16 विकेट चटकाए हैं.
हार्दिक पंड्या नंबर 1, लिविंग्स्टन नंबर 3 पर फिसले
ICC T20 ऑलराउंडर्स की ताजा रैंकिंग में हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड नंबर वन ऑलराउंडर बनने के बाद लियम लिविंगस्टन नंबर वन से खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए हैं, वहीं नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे नंबर पर हैं. टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे नंबर पर हैं. जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 5वें नंबर के ऑलराउंडर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमघोंटू हुई ग्वालियर की हवा, कहां है सबसे कम AQI; जानिए MP के प्रमुख शहरों … – भारत संपर्क| *अवैध रूप से परिवहित लगभग 63 बोरी अवैध धान किया गया जप्त, राजस्व एवं पुलिस…- भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या बने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर, T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लै… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पिता की राख से उगाया गांजा, फिर जॉइंट फूंककर बेटी बोली- ‘यही उनकी अंतिम इच्छा थी’