टीम इंडिया के साथ अमेरिका नहीं जाएंगे हार्दिक पंड्या, T20 वर्ल्ड कप 2024 से… – भारत संपर्क

लंदन में हार्दिक पंड्या- रिपोर्ट
T20 वर्ल्ड कप 2024 की उलटी गिनती शुरू है . 2 जून से शुरू होने वाले ICC के इस इवेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दो ग्रुप में में अमेरिका रवाना हो रहे है. इसी बीच बड़ी खबर ये है कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ अमेरिका नहीं जाएंगे. मतलब ना तो वो पहले ग्रुप के साथ रवाना होंगे और ना ही टीम के दूसरे ग्रुप के साथ. मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक इस वक्त भारत में हैं भी नहीं. वो लंदन में छुट्टी मना रहे हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपने शुरुआती मुकाबले अमेरिकी धरती पर ही खेलने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का पहला ग्रुप अमेरिका के लिए 25 मई की रात 10 बजे उड़ान भरेगा. इस ग्रुप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों वाला दूसरा ग्रुप बाद में रवाना होगा.
ये भी पढ़ें
लंदन में हार्दिक पंड्या- रिपोर्ट
अब सवाल है कि फिर हार्दिक पंड्या क्या? क्या वो अमेरिका जाएंगे? और, अगर जाएंगे तो फिर कैसे? तो जैसा कि रिपोर्ट है हार्दिक फिलहाल लंदन में हैं. वो वहीं छुट्टियां बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिसमें वो स्विमिंग पूल में एक खास तकनीक के इस्तेमाल से पानी में तैरते दिखे हैं.
सीधे अमेरिका में ही टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं
हार्दिक पंड्या को लेकर रिपोर्ट है कि वो लंदन से ही अमेरिका की फ्लाइट पकड़ सकते हैं. मतलब वो अमेरिका में ही टीम इंडिया को जॉइन करेंगे.
दो ग्रुप में टीम के जाने की वजह है ये
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया को दो हिस्सों में बंटकर जाने की वजह IPL 2024 का प्लेऑफ है. पहले ग्रुप के IPL 2024 के फाइनल से पहले और दूसरे ग्रुप के फाइनल के बाद जाने का प्लान बनाया गया. हालांकि, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी IPL 2024 के फाइनल में अब खेलता नहीं दिखेगा.