हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही जीता दिल, जो दे रहे थे गाली … – भारत संपर्क
हार्दिक पंड्या ने तो कमाल ही कर दिया (फोटो-Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images))
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने कमाल की बैटिंग कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 23 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. पंड्या ने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 173 से ज्यादा का रहा. हार्दिक पंड्या की ये पारी बेहद खास है क्योंकि पिछले दो महीने तक वो बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे. आईपीएल 2024 के दौरान उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही. इस दौरान पंड्या को काफी हूटिंग भी सहनी पड़ी लेकिन जैसे ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में आया उनके तेवर बदल गए.
पंड्या ने दिखाया दम
हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आते ही तनवीर इस्लाम के ओवर में लगातार तीन छक्के लगा दिए. तनवीर की गेंदों पर दो छक्के उन्होंने सामने की ओर मारे और फिर मिडविकेट पर उनके बल्ले से लंबा छक्का निकला. न्यूयॉर्क की पिच काफी ज्यादा मुश्किल थी और उसपर आते ही बड़े शॉट खेलना काफी मुश्किल था लेकिन पंड्या ने इस मुश्किल को आसानी में बदल दिया. वो पंड्या की ही बैटिंग थी जिसके दम पर टीम इंडिया 182 रनों तक पहुंची. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने 14 रन बनाने के लिए 16 गेंद खेली और जडेजा भी 6 गेंदों में 4 रन बना पाए.
पंड्या की तारीफ
हार्दिक पंड्या की बैटिंग देख कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर भी बेहद खुश दिखाई दिए. संजय मांजरेकर ने कहा कि ये खिलाड़ी जब भी टीम इंडिया की जर्सी में होता है तो वो कुछ अलग ही तेवर में नजर आता है. पंड्या का ये कॉन्फिडेंस टीम इंडिया के लिए बेहतरीन भी है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में पंड्या की बैटिंग और बॉलिंग दोनों टीम के लिए जीत की चाबी हो सकती है.
प्रैक्टिस मैच में दिखा पंत का भी दम
पंड्या के अलावा प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत ने भी दम दिखाया. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा और इस खिलाड़ी ने 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. पंत ने 4 छक्के और 4 चौके लगाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे न्यूयॉर्क में कुछ खास नहीं कर सके.