हार्दिक पंड्या का शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर पूरा करने के लिए फेंक दी इतनी सार… – भारत संपर्क

हार्दिक पंड्या ने 1 ओवर में फेंकी 11 गेंदें. (फोटो- PTI)
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2025 अभी तक काफी अच्छा रहा है. वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी ओर से काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली. क्रिकेट में एक ओवर में 6 लीगल गेंदें फेंकी जाती हैं. लेकिन पंड्या ने गुजरात के खिलाफ 6 लीगल गेंदों के लिए इतनी गेंदें फेंक दी कि उन्होंने एक शर्मनाक लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया, जिसके बारे में उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा.
हार्दिक पंड्या ने 1 ओवर में फेंकी 11 गेंदें
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में 11 गेंद फेंक डाली. इस ओवर में उन्होंने 6 लीगल गेंदों के अलावा 3 वाइड बॉल और 2 नो बॉल फेंकीं. हार्दिक पंड्या ने अपने इस ओवर में कुल 18 रन खर्च किए. पंड्या ने ओवर की शुरुआत 3 लीगल गेंदों के साथ की, जिस पर 6 रन खर्च किए. इसके बाद उन्होंने वाइड बॉल फेंकी, अगली ही गेंद नौ बॉल रही. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक बार फिर वाइड बॉल और नो बॉल डाली. फिर चौथी लीगल गेंद पर 6 रन खर्च किए. वहीं, आखिरी 2 लीगल गेंदों के बीच भी उन्होंने एक वाइड बॉल फेंकी, जिसके चलते वह शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गए.
आईपीएल इतिहास में अबतक एक ओवर में सबसे ज्यादा 11 गेंद ही फेंकी गई है. हार्दिक पंड्या ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज हैं. उनसे पहले इसी सीजन में संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ओवर में 11 गेंदें डाली थीं. वहीं, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर भी इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा हैं. शार्दुल ठाकुर ने भी इसी सीजन में केकेआर के खिलाफ 11 गेंद का ओवर फेंका था. सिराज ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ और तुषार देशपांडे ने साल 2023 में लखनऊ के खिलाफ ऐसा किया था.
खबर अपडेट हो रही है…