हरेली बर्ड काउंट से छात्रों को मिला पक्षियों के बारे में…- भारत संपर्क
हरेली बर्ड काउंट से छात्रों को मिला पक्षियों के बारे में जानने का अवसर, कमला नेहरू महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की अनोखी पहल
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग ने एक अनोखी पहल करते हुए हरेली बर्ड काउंट में छात्रों को शामिल किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने पक्षियों की पहचान करने और उनकी गणना करने में सक्रिय भाग लिया।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रवि नायडू और डॉ. एच. एन. टंडन ने छात्रों को पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। छात्रों ने ड्राइंग और स्केच बनाकर पक्षियों की पहचान करना सीखा। प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि इस पहल और हरेली त्यौहार के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रकृति से जुड़ने का प्रयास किया और सभी को यह संदेश दिया कि प्रकृति और पक्षियों का संरक्षण कितना आवश्यक है। उन्होंने जंतु विज्ञान विभाग के इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आगामी सप्ताह में मोथ वीक का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भी छात्रों को पक्षियों और प्रकृति के बारे में और अधिक जानने का अवसर मिलेगा। जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक वेद व्रत उपाध्याय, डॉ. सुनीरा वर्मा और निधि सिंह ने छात्रों को इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन दिया। अनिल राठौर, एडमिशन प्रभारी ने भी कार्यक्रम को विशेष सहयोग दिया। लैब अटेंडेंट दिनेश ने कार्यक्रम की तैयारी में सहभागिता की।
बॉक्स
अवलोकन और वैज्ञानिक अध्ययन के लिए इच्छा शक्ति की आवश्यकता
इस कार्यक्रम से यह प्रेरणा मिलती है कि अवलोकन और अध्ययन के लिए इच्छा शक्ति होनी चाहिए। छात्र चित्र बनाकर भी पक्षियों की पहचान कर सकते हैं और नेचरलिस्ट और हरेली बर्ड काउंट द्वारा डेटा एकत्र करने में सहयोग कर सकते हैं। महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित हरेली बर्ड काउंट कार्यक्रम ने छात्रों को प्रकृति और पक्षियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम से छात्रों को अवलोकन और वैज्ञानिक अध्ययन के महत्व को समझने में मदद मिली।