28 मैच कम खेलकर हारिस रऊफ ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, T20I में इस मामले में ब… – भारत संपर्क

0
28 मैच कम खेलकर हारिस रऊफ ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, T20I में इस मामले में ब… – भारत संपर्क

हारिस रऊफ का कमाल ( Photo: Instagram)
पाकिस्तान की टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां उसने T20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. पहले T20 में 57 रन की जीत ने पाकिस्तान को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई है. इसी मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वो T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं.
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी
हारिस रऊफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20 मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन देकर 2 विकेट लिए. इन 2 विकेटों के साथ वो T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. मतलब वो अब सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पाक गेंदबाज हैं. इस मामले में उन्होंने शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़ा.
ये भी पढ़ें

28 मैच कम खेलकर हारिस रऊफ ने तोड़ा रिकॉर्ड
शादाब खान ने T20I में 104 मैच खेलकर 107 विकेट झटके थे. हारिस रऊफ ने 28 मैच कम खेलते हुए शादाब खान का रिकॉर्ड ब्रेक किया है. उन्होंने सिर्फ 76 मैचों में ही 109 विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद रिजवान ने की हारिस रऊफ की तारीफ
हारिस रऊफ के रिकॉर्ड बनाने की तारीफ पाकिस्तान टीम के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी की. उन्होंने कहा कि अब भाई के लिए क्या ही कहें, पूरी दुनिया जानती है.

T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम है. उन्होंने 126 मैचों में 164 विकेट अपने नाम किए हैं. 31 साल के हारिस रऊफ उससे अभी काफी दूर हैं. लेकिन अगर उन्होंने उतने मैच खेले, जितने साउदी ने खेले हैं तो फिर वो विकेटों की रेस में उनसे आगे भी निकल सकते हैं.
कब और कहां हैं अगले 2 T20?
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच T20 सीरीज का खेला जा चुका है. अभी 2 मैच और होने हैं. दूसरा मैच भी बुलावायो में ही होगा, जो कि 3 दिसंबर को खेला जाएगा. फिर 2 दिन बाद 5 दिसंबर को तीसरा और आखिरी T20 भी बुलावायो में ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …