हारिस रऊफ बाहर, पाकिस्तान को करना पड़ा टीम में बदलाव, बाएं हाथ के इस तेज गे… – भारत संपर्क

0
हारिस रऊफ बाहर, पाकिस्तान को करना पड़ा टीम में बदलाव, बाएं हाथ के इस तेज गे… – भारत संपर्क

हारिस ट्राई-सीरीज से बाहर (Photo: PTI)
पाकिस्तान की टीम अभी ट्राई- सीरीज खेल रही है, जिसमें उसके अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, दो और टीमें हैं. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने जिस वनडे टीम का ऐलान किया, उसमें उसे बदलाव करना पड़ा है. पाकिस्तान को ये बदलाव हारिस रऊफ के बाहर हो जाने के चलते करना पड़ा है. तेज गेंदबाज रऊफ को ट्राई -सीरीज के ओपनिंग मैच में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा है. उनकी जगह पाकिस्तानी टीम में आकिफ जावेद को जगह मिली है.
हारिस की जगह आकिफ जावेद को मौका
24 साल के आकिफ जावेद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और पहली बार पाकिस्तानी टीम के अंदर आए हैं. मतलब उन्होंने अब तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में ट्राई-सीरीज में अगर वो खेलेंगे तो डेब्यू करेंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिफ जावेद के पास घरेलू क्रिकेट में 30 लिस्ट ए मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 9 की बेहतरीन औसत से 54 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हारिस रऊफ बाहर, पाकिस्तान को करना पड़ा टीम में बदलाव, बाएं हाथ के इस तेज गे… – भारत संपर्क| WhatsApp Features: कमाल का है ये व्हॉट्सऐप फीचर, करोड़ों यूजर्स की ये बड़ी… – भारत संपर्क| JEE Main 2025 Session 1 Result: जेईई मेन सेशन 1 में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले…| सनातन धर्म के उत्थान और सामाजिक जागरूकता में गहिरा गुरु संत समाज की है महत्वपूर्ण भूमिका:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दिल्ली के रईस खानदान का वो बॉलीवुड विलेन, जिसने अभिनय के लिए 50 रुपये की नौकरी… – भारत संपर्क