हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन के दम पर जीता गुजरात, WPL में यूपी को हराकर पह… – भारत संपर्क

0
हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन के दम पर जीता गुजरात, WPL में यूपी को हराकर पह… – भारत संपर्क

WPL 2025 में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को हराया. (Photo: X/WPL)
WPL 2025 का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया. रविवार 16 फरवरी को हुए इस मुकाबले में हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और गुजरात को इस सीजन की पहली जीत दिलाई. वडोदरा में खेले मुकाबले में यूपी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे गुजरात की टीम ने सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 12 गेंद रहते ही चेज कर दिया. इस दौरान हरलीन ने 30 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं डॉटिन ने 18 गेंद में 33 रन ठोककर इस मुकाबले पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. दरअसल, महिला प्रीमियर लीग में पहली इस टीम ने चेज करते हुए मैच जीता है.
खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?