Haryana Board 10वीं और 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कहां…

0
Haryana Board 10वीं और 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कहां…
Haryana Board 10वीं और 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कहां मिलेगा हाॅल टिकट

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.Image Credit source: PTI

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज, 20 फरवरी को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. प्रवेश पत्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (एजुकेशनल/ओपन स्कूल) नियमित/स्व-अध्ययन वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च -2024 के लिए जारी किया जाएगा.

जारी होने के बाद स्कूल अपने लाॅगिन आईडी का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. स्कूलों की ओर से कलर प्रिंट पर परीक्षा प्रवेश पत्र निकाला जाएगा. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को हाॅल टिकट देने से पहले स्कूल की ओर से उसे सत्यापित भी किया जाएगा. स्कूल की ओर से प्रमाणित प्रवेश पत्र ही परीक्षा में मान्य होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम हाॅल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें – GATE 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

यहां मिलेगा हाॅल टिकट

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्कूल अपने लाॅगिन आईडी और पसवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. कलर प्रिंट निकाल लें.

कितने स्टूडेंट्स होंगे शामिल?

इस साल फरवरी/मार्च 2024 में आयोजित होने वाली हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 5,25,353 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इनमें से, 3,03,869 उम्मीदवार माध्यमिक परीक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं और 2,21,484 वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड हैं.

आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, माध्यमिक (शैक्षिक और ओपन स्कूल), सीनियर सेकेंडरी (एजुकेशनल एंड ओपन स्कूल) और D.EL.ED (री-अपीयर) परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की वेबसाइट पर डेटशीट अपलोड की गई है. स्टूडेंट्स वहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि D.EL.ED की परीक्षाएं 27 फरवरी को भी शुरू होंगी और 21 मार्च 2024 तक चलेंगी. एग्जाम एक ही शिफ्ट में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क| किसी और से बात करती थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को हो गया कैरेक्टर पर शक… ब्… – भारत संपर्क| रूबी अग्रवाल आकास्मिक निधन…कल रायपुर में होगा अंतिम संस्कार- भारत संपर्क