Haryana Police Constable Recruitment 2024: HSSC ने जारी किए फिजिकल स्क्रीनिंग…
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के रिजल्ट जारीImage Credit source: Parveen Kumar/HT via Getty Images
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा PST परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त से 21 अगस्त तक किया गया था. ये भर्ती प्रक्रिया 28 जून को जारी आधिकारिक अधिसूचना के साथ शुरू हुई थी, जिसके बाद 29 जून से 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चली थी.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 6 हजार कांस्टेबल की भर्ती की योजना बनाई है, जिसमें पांच हजार पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और एक हजार महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) शामिल हैं. आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसके रिजल्ट 22 अगस्त को घोषित किए गए थे.
HSSC PST 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- अपना स्कोर देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.
- फिर होमपेज पर रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो, ‘पीएमटी और पीएसटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट’
- ऐसा करने के बाद उम्मीदवारों के रोल नंबर युक्त एचएसएससी पीएसटी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उम्मीदवार अब CTRL+F दबाएं और अपना रोल नंबर टाइप करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक कॉपी सुरक्षित रख लें.
जिन उम्मीदवारों ने पीएसटी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया होगा, सिर्फ वो ही अगले सेलेक्शन स्टेज, नॉलेज टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. टेस्ट में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. नॉलेज टेस्ट ओएमआर-आधारित सिस्टम का उपयोग करके ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा और ये परीक्षा बहुभाषी होगा यानी जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न होंगे.
ये भी पढ़ें
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आगे के सेलेक्शन के लिए कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणियों के तहत आवेदन करने वालों को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंकों की जरूरत होगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जा सकते हैं.