‘हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं’, महिला ने ऐसा क्यों कहा, वायरल हुई ये…

0
‘हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं’, महिला ने ऐसा क्यों कहा, वायरल हुई ये…
'हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं', महिला ने ऐसा क्यों कहा, वायरल हुई ये LinkedIn पोस्ट

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

जब भी कोई क्राइम होता है, तो लोगों के मन में सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाने की इच्छा होती है. जाएं भी क्यों नहीं, आखिरकार कानून लागू करने वाली ये संस्थाएं ही तो मदद के लिए होती हैं. लेकिन क्या हो अगर थाने पहुंचने के बाद पुलिस आपसे ही अजीब सवाल करना शुरू कर दे. कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ, जब वह फोन चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंची. लेकिन पुलिस की प्रतिक्रिया ने उसे चौंका दिया. आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने न तो फोन की लोकेशन ट्रेस करने में रुचि दिखाई, उल्टा महिला से ही एक के बाद एक विचित्र सवाल किए.

पेशे से सीनियर कंसल्टेंट हिमांशी गाबा नाम की एक महिला ने लिंक्डइन पर पूरी आपबीती शेयर की, जो वायरल हो गई है. लिंक्डइन पोस्ट के अनुसार, बीते दिनों हिमांशी की बहन का फोन चोरी हो गया था. लेकिन जब वह रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंची, तो पुलिस जांच करने के बजाय उल्टा उनसे ही अजीब सवाल करने लगी.

महिला ने आगे लिखा, शिकायत सुनते ही पुलिस ने कहा कि कोई अपना फोन कैसे खो सकता है? फिर बोले कि फोन खोने के परिणामों के बारे में सोचना चाहिए था. अब हमारे पास क्यों आ रहे हो? फोन खो गया, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. आपको अलर्ट रहना चाहिए था. महिला ने बताया कि फोन ट्रैकर से पता चला है कि मोबाइल की लोकेशन आसपास में ही है. इस पर पुलिस अधिकारी ने बिना कुछ सोचे-विचारे कह दिया- फिर खुद ही जाकर ढूंढ भी लीजिए. ये भी देखें: Viral: दुकान में हुई चोरी, पर लोग चोर की कर रहे तारीफ, ये CCTV फुटेज है वजह

घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में चोर पुलिसवालों से ज्यादा सहायक निकला. महिला ने बताया कि चोर ने खुद कुछ पैसों के बदले में फोन वापस करने की पेशकश की और उन्हें बड़ी आसानी से फोन वापस मिल गया. हिमांशी ने लिंक्डइन पर लिखा, प्रिय हरियाणा पुलिस…चोर आपसे ज्यादा कॉपरेटिव होते हैं!ये भी देखें: महिला ने OYO में बुक किया कमरा, चेक-इन के 1 घंटे बाद ही हुआ ऐसा खेल कि रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा

Himanshi Gaba

हिमांशी गाबा की लिंक्डइन पोस्ट

हिमांशी की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और कई यूजर्स ने ऐसे ही कड़वे अनुभव साझा किए. एक यूजर ने कमेंट किया, अगर आप वीआईपी नहीं तो पुलिस को आपकी शिकायत से कोई मतलब नहीं. दूसरे यूजर ने कहा, पुलिस लोगों को जानबूझकर परेशान करने वाले सवाल करती है, ताकि आप खुद मजबूर होकर वहां से चले जाएं. एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए कमेंट किया, सब आम पब्लिक ही कर ले, तो फिर इनका क्या काम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिल्म के सेट से रोते हुए घर गईं थीं करिश्मा कपूर, नहीं हो पाती शूटिंग, मांगनी… – भारत संपर्क| IPS Abhay Chudasama Profile: सीरियल ब्लास्ट की जांच, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस…| दलिया या क्विनोआ में से क्या है सबसे हेल्दी? जानिए एक्सपर्ट की राय| ‘हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं’, महिला ने ऐसा क्यों कहा, वायरल हुई ये…| तालिबान ने की पिता की हत्या तो देश छोड़कर भागी ये खिलाड़ी, फिर ऐसे रचा इतिह… – भारत संपर्क