क्या रैन बसेरा बन गया है देह व्यापार का अड्डा ? पुलिस ने की…- भारत संपर्क


बिलासपुर। शहर के हाईटेक बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में मंगलवार को देह व्यापार और अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि रैन बसेरा, जो कि वृद्धों और बेघर लोगों के लिए आश्रय स्थल के रूप में बनाया गया था, अब अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहां अंदर बड़ी संख्या में लोग शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने चार लोगों को मौके से पकड़ने में सफलता पाई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह रैन बसेरा मूल रूप से जरूरतमंदों के लिए बनाया गया था, लेकिन समय के साथ यहां अवैध शराबखोरी और देह व्यापार जैसी आपराधिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस रैन बसेरा में हो रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब जाकर पुलिस की कार्रवाई हुई है।
सिरगिट्टी टीआई ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासन अब इस रैन बसेरा की नियमित निगरानी करने की योजना बना रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Post Views: 2
