क्या रैन बसेरा बन गया है देह व्यापार का अड्डा ? पुलिस ने की…- भारत संपर्क

0
क्या रैन बसेरा बन गया है देह व्यापार का अड्डा ? पुलिस ने की…- भारत संपर्क

बिलासपुर। शहर के हाईटेक बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में मंगलवार को देह व्यापार और अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि रैन बसेरा, जो कि वृद्धों और बेघर लोगों के लिए आश्रय स्थल के रूप में बनाया गया था, अब अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहां अंदर बड़ी संख्या में लोग शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने चार लोगों को मौके से पकड़ने में सफलता पाई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह रैन बसेरा मूल रूप से जरूरतमंदों के लिए बनाया गया था, लेकिन समय के साथ यहां अवैध शराबखोरी और देह व्यापार जैसी आपराधिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस रैन बसेरा में हो रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत कर रहे थे, लेकिन अब जाकर पुलिस की कार्रवाई हुई है।

सिरगिट्टी टीआई ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासन अब इस रैन बसेरा की नियमित निगरानी करने की योजना बना रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK का झंडा उठाने पर मचा था बवाल… अब फिर से स्कूल जा सकेगी छात्रा, प्रबंध… – भारत संपर्क| बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…| Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…| *डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क| आम जनता की समस्याओं के निराकरण और जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …