हसदेव बायीं तट में मिली युवक की लाश- भारत संपर्क

0

हसदेव बायीं तट में मिली युवक की लाश

 

कोरबा। सर्वमंंगला नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब हसदेव बायीं तट में पेड़ पर एक युवक की लाश फंसी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। परीक्षण उपरांत पता चला कि मृतक की मौत करीब पांच छह दिन पहले हुई होगी। वह पानी के तेज बहाव में बहकर आया होगा। पुलिस मृतक की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। यह वाक्या शनिवार की सुबह सामने आया। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह बस्तीवासी मुख्य मार्ग की ओर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर सर्वमंगला नगर शराब दुकान के सामने हसदेव बायीं तट नहर के पेड़ पर पड़ी। इस पेंड़ में एक युवक की लाश फंसी हुई थी। यह खबर देखते ही देखते क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसकी पहचान कराई गई, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पहचानने से इंकार कर दिया। चौकी प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40- 45 साल होगी। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत 5-6 दिन पहले हुई होगी। युवक की लाश पानी के तेज बहाव में बहकर आई होगी। चूंकि हसदेव बायीं तट नहर में पानी का बहाव कम हुआ है, तो पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी है। बहरहाल मृतक के शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है। उसकी शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग| ‘अमेरिका को कौन चला रहा’, पाकिस्तान में बिरयानी खाते दिखे ‘Elon Musk’, हमशक्ल का…| *सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा…- भारत संपर्क| बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जनता ने दिए…- भारत संपर्क| कई देशों को हो रहा निर्यात — भारत संपर्क