फिल्म मिलते ही ‘पाताल लोक’ के ‘हाथीराम चौधरी’ ने टाल दी थी शादी, दोस्तों ने… – भारत संपर्क

0
फिल्म मिलते ही ‘पाताल लोक’ के ‘हाथीराम चौधरी’ ने टाल दी थी शादी, दोस्तों ने… – भारत संपर्क
फिल्म मिलते ही 'पाताल लोक' के 'हाथीराम चौधरी' ने टाल दी थी शादी, दोस्तों ने जयदीप के खिलाफ बना ली गैंग

जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत की वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में जयदीप का हाथीराम चौधरी का किरदार लोगों को फिर से बहुत पसंद आया है. धांसू एक्शन करते हुए वो अपने पुराने हरियाणवी अंदाज में लोगों के दिलों पर छा गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि विजय वर्मा और जयदीप अहलावत दोनों पुराने दोस्त हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो एक-दूसरे की शक्ल नहीं देखना पसंद करते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दोनों के बीच आई दूरियों का जिक्र किया था. हालांकि ये किस्सा तब का है जब जयदीप को उनकी पहली फिल्म ‘खट्टा मीठा’ मिली थी.

जयदीप और विजय वर्मा दोनों ही पुणे के FTII में साथ मे पढ़े हैं. कॉलेज के दिनों से ही उनकी बॉन्डिंग अच्छी थी. इस दौरान दोनों के और भी दोस्त बन गए थे और गैंग बड़ा हो गया था. तभी तो जब जयदीप ने शादी का फैसला किया तो सभी दोस्तों ने उनकी शादी में आने की प्लानिंग कर ली थी और टिकट भी करवा लिए थे. लेकिन फिर ऐन वक्त पर उन्होंने अपनी शादी टाल दी.

जब जयदीप ने पोस्टपोन की शादी

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि शादी के कुछ वक्त पहले ही जयदीप अहलावत को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खट्टा मीठा’ ऑफर हुई थी. इस फिल्म में वो विलेन के रोल में थे. उनके साथ अक्षय के अलावा तृषा कृष्णन भी थीं. ऐसे में पहला ब्रेक मिलते ही एक्टर ने अपनी शादी टाल दी थी. तब विजय वर्मा ने कहा, “उनको समझ ही नहीं आया कि वो लोग अपने टिकट का क्या करेंगे. उस दौरान हम इतने गरीब थे कि हमारे पास दूसरा टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं थे. इस वजह से हम इनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे.” दोस्तों के शादी में न आने पाने की वजह से जयदीप को बहुत तकलीफ हुई थी और विजय ने उनसे करीब 8 महीने बात नहीं की थी.

ये भी पढ़ें

दोस्तों ने मेरे खिलाफ बना ली थी गैंग

जयदीप ने बताया था कि उनके दोस्तों ने उनके खिलाफ गैंग बना ली थी. फिर 8 महीने के लंबे वक्त के बाद जब सारे दोस्त एकसाथ मिले तब खाते-पीते समय जयदीप सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि उनकी शादी में न आ पाने के कारण एक्टर को कितना बुरा लगा. इसके बाद तो सारे दोस्त पिघल गए और उनकी फिर से दोस्ती हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैच खेलने के लिए नहीं थे जूते, फिर सचिन को 0 पर आउट करके बनाया रिकॉर्ड, कोई… – भारत संपर्क| फिल्म मिलते ही ‘पाताल लोक’ के ‘हाथीराम चौधरी’ ने टाल दी थी शादी, दोस्तों ने… – भारत संपर्क| ‘महाकुंभ जाम का असली मजा तो ये लोग उठा रहे’, Video देख ऐसा क्यों बोले लोग?| लखनऊ में अब जाम का झाम नहीं! LDA बना रहा ग्रीन कॉरिडोर, IIM रोड से समतामूलक… – भारत संपर्क| बिहार की भिखारी निकली ‘लखपति’, पुलिस ने घर में मारा छापा; मिले विदेशी…