क्या आ गए Paytm के अच्छे दिन, 3 दिन में 16% भाग चुका है शेयर…- भारत संपर्क

0
क्या आ गए Paytm के अच्छे दिन, 3 दिन में 16% भाग चुका है शेयर…- भारत संपर्क
क्या आ गए Paytm के अच्छे दिन, 3 दिन में 16% भाग चुका है शेयर

पेटीएम के शेयर में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. Image Credit source: Credits: Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

लगातार तीसरे दिन पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कंयूनिकेशन के शेयरों में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. अब सबसे बडा सवाल यही है कि क्या पेटीएम पर से संकट के बादल हट गए हैं. निवेशकों की पेटीएम में खरीदारी देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है. कुछ जानकारों का तो यहां तक कहना है कि विजय शेखर शर्मा के लिए रेगुलेटरी क्राइसिस का सबसे बुरा दौर बीत चुका है. लगातार तीन में कंपनी के शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में पेटीएम के नंबर कैसी कहानी कह रहे हैं.

लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट

बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकडों के अनुसार पेटीएम के शेयर में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 17.90 रुपए की तेजी के साथ 376.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है. तीन दिनों में कंपनी के शेयर में 51 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि 16 फरवरी को कंपनी का शेयर 318.35 रुपए के साथ 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर आ गया था. तब से अब तक कंपनी के शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.

ये भी पढ़ें

क्या कहते हैं जानकार

पेटीएम का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार के दोनों के एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. उसके बाद से कंपनी के शेयरों की स्थिति उतार-चढ़ाव वाली रही है, आरबीआई, ईडी और एक्सिस बैंक के साथ डील से आने वाली पॉजिटिव खबरों के बाद कंपनी के शेयर में फिर से तेजी देखने को मिली है. जबकि जेफ़रीज़ ने पेटीएम को ‘नॉन-रेटेड’ शेयरों की लिस्ट में ट्रांसफर कर दियया है. मॉर्गन स्टेनली ने 555 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इक्वल-वेट रेटिंग बनाए रखी है. पिछले हफ्ते, आरबीआई ने नोडल अकाउंट्स को छोड़कर, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रमुख बैंकिंग/वॉलेट ऑपरेशंस पर प्रतिबंध 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क