15 दिन में अटेंड करनी है शादी, घी और हल्दी की बनी ये क्रीम निखार देगी चेहरा

0
15 दिन में अटेंड करनी है शादी, घी और हल्दी की बनी ये क्रीम निखार देगी चेहरा
15 दिन में अटेंड करनी है शादी, घी और हल्दी की बनी ये क्रीम निखार देगी चेहरा

घर पर बनाएं रंगत निखारने के लिए क्रीमImage Credit source: getty image

फेस्टिवल हो या फिर शादी, खास मौकों पर हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा खिला-खिला दिखाई दे. अगर आपको 15 दिन या 1 महीने में शादी अटेंड करनी है तो घर पर ही हल्दी और देसी घी की मैजिकल क्रीम बनाकर तैयार की जा सकती है और इसे रेगुलर चेहरे पर अप्लाई करने से न सिर्फ रंगत निखरेगी, बल्कि ग्लो भी बढ़ेगा. मौसम में भी ठंडक बढ़ चुकी है, ऐसे में देसी घी स्किन को नैरिश करेगा, जिससे रूखापन को कम होगा और ग्लो बढ़ेगा. हल्दी पिंपल, दाग-धब्बों की समस्या को कम करके रंगत निखारने का काम करती है. ये दोनों चीजें घर में आराम से मिल भी जाती हैं. इसके अलावा आपको एक से दो किसी झंझट के ये क्रीम बनाकर तैयार कर सकते हैं.

चेहरे की रंगत निखारने, स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने और नेचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए कई तरह की रेमेडीज से लेकर महंगे प्रोडक्ट तक ट्रेंड में हैं. फिलहाल आप हल्दी और देसी घी से गोल्डन ग्लो पाने वाली क्रीम घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं क्रीम के सभी इनग्रेडिएंट्स, बनाने से लेकर चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका.

क्या चाहिए होंगे इनग्रेडिएंट्स?

इस क्रीम को बनाने के लिए आपको सबसे जरूर दो इनग्रेडिएंट्स चाहिए होंगे, घर का बना हुआ एक कप देसी घी और आधा चम्मच हल्दी, इसके अलावा एक से दो विटामिन ई के कैप्सूल ले लें. अगर अच्छी क्वालिटी का शहद मिल जाए तो एक चम्मच काफी रहेगा. तो चलिए जान लेते हैं बनाने का तरीका.

इस तरह बनानें हल्दी और घी की क्रीम

सबसे पहले घी में हल्दी पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसे दो से तीन मिनट हल्का गर्म करें. इसके बाद छलनी की मदद से इसे एक बाउल (कटोरी) में ट्रांसफर कर लें. इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए कुछ देर के लिए ढककर छोड़ दें. जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो उसमें विटामिन ई के कैप्सूल और शहद को अच्छी तरह से मिला लें. इस तरह से आपकी हल्दी और घी की क्रीम तैयार हो जाएगी.

क्रीम को इस तरह करें अप्लाई

तैयार की गई क्रीम को एक एयर टाइट कंटेनर में भर लें और कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद ये क्रीम यूज के लिए तैयार हो जाएगी. इस क्रीम का बढ़िया रिजल्ट पाने के लिए रोजाना रात को चेहरे पर अप्लाई करें. अगर घर में हैं तो दिन में भी ये क्रीम लगाई जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…