गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

0
गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान
गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

गर्मियों की छुट्टी पर प्लान करें फॉरेन ट्रिप

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट फॉरेन ट्रिप प्लान. यह ट्रिप इसलिए भी खास हैं क्योंकि यह आापके बजट के अंदर होने के साथ काफी ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली भी है. इस मौसम में टूर एंड ट्रेवल कंपनियां कई तरह के पैकेज लेकर आई है. जो काफी ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली है. इसके जरिए आप अपनी फैमिली के साथ विदेश घूमने की चाहत को पूरी कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ट्रेवल कंपनियां तो काफी ज्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं.

आपको जिन विदेश यात्रा के बारे में आज बताने जा रहे हैं वहां पर जाने के लिए आपको पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इन दिनों इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए थाइलैंड को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यूरोप का पैकेज काफी ज्यादा महंगा होने के कारण ज्यादातर लोग थाइलैंड घूमने जा रहे हैं.

भूटान की पारो घाटी

भूटान में एक छोटा सा शहर है पारो घाटी. यह भूटान की सबसे खूबसूरत और हिस्टोरिकल घाटी है. यहां 155 मंदिर हैं और मठ. यह एक एकलौत हवाई अड्डा भी स्थित है. पारो हवाई अड्डा भूटान की सबसे बड़ा अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्ढा है. लेकिन इसके साथ ही इसे खतरनाक हवाई अड्डे में भी गिना जाता है. यहां की रंगी-बिरंगी दुकाने पूरे विश्व में मशहूर है. जोकि काफी ज्यादा सस्ती है. आप यहां पर 20-30 हजार में फैमिली ट्रिप पर कर सकते हैं.

पोखरा नेपाल

नेपाल का पोखरा जगह घूमने के लिए सबसे बेस्ट है. काठमांडू के बाद यह नेपाल का दूसरा और सुंदर शहर माना जाता है. यह शहर 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह एक ठंडी जगह है जहां पर अक्सर लोग गर्मियों में घूमने जाते हैं. यह पर स्थित दुकान, कैफे, रेस्तरां, पब काफी ज्यादा मशहूर है. पोखरा के पास नदी में लोग बोटिंग करते हैं जो काफी ज्यादा मजेदार होता है. नेपाल में आप किसी भी जगह आराम से 20 हजार से लेकर 50 हजार के बजट में घूम सकते हैं. नेपाल में सभी घूमने वाली जगहें काफी ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली है.

थाइलैंड

थाइलैंड में एक जगह है जिसका नाम चियांग माई है. जो चारों तरफ से प्रकृति से घिरा हुआ है. थाईलैंड की जगह काफी ज्यादा शांत वातावरण से घिरा हुआ है. इस जगह पर कई सारे मंदिर, मठ, बाजार और यहां पर कई सारे ऐतिहासिक स्थल है. चियांग माई में आप हाइकिंग कर सकते हैं.ट्रेकिंग कर सकते हैं, राफ्टिंग और साइक्लिंग के लिए यह जगह बेस्ट है. थाइलैंड में आप 50 हजार से लेकर 1 लाख तक फैमिली ट्रीप कर सकते हैं. इसमें आपका खाना, घूमना, एयर टिकट सभी शामिल है.

मलेशिया में पहांग की पहाड़ियां

मलेशिया की पहांग की पहाड़ियां एक भव्य और खूबसूरत हिल स्टेशन है. पैराक और केलंतन के मलेशियाई राज्यों से घिर इस पहाड़ी जिले में कई बस्तियां बसी हुई है. यह 700 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है. जोकि किसी शांत वंडरलैंड से कम नहीं है. मलेशिया के भीड़भाड़ से दूरे यह शांति वाले शहर में आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बीता सकते हैं. इंडोनेशियां में कई सारी घूमने वाली जगह है. जहां आप आराम से 40 से 60 हजार रुपये के खर्च में घूम सकते हैं. इंडोनेशिया में आप बाली, जकार्ता, लॉम्बोक जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क