क्या आपको भी मिला @Paytm UPI हैंडल बदलने का मैसेज? ऐसे करें…- भारत संपर्क

0
क्या आपको भी मिला @Paytm UPI हैंडल बदलने का मैसेज? ऐसे करें…- भारत संपर्क
क्या आपको भी मिला @Paytm UPI हैंडल बदलने का मैसेज? ऐसे करें पेटीएम पर नई UPI ID ऐक्टिवेट

Image Credit source: NPCI

अगर आप भी UPI पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, पेटीएम यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अब अपना @Paytm यूपीआई हैंडल बदलना होगा. इसे लेकर यूजर्स के पास मैसेज भी आने लगे हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब पार्टनर बैंकों के जरिये अपने ग्राहकों को यूपीआई सर्विस प्रोवाइड करा रहा है.

मंजूरी के बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यस बैंक के साथ तेजी से इंटीग्रेशन किया है. ऐसे में अगर आपको भी @paytm हैंडल को बदलने के लिए मेसेज आ रहे हैं तो आइए बताते हैं आप इसे कैसे बदल सकते हैं.

इन बैंकों की UPI होगी एक्टिवेट

मार्च में NPCI ने OCL को मल्टी-बैंक मॉडल के अनुसार थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रदाता (TPAP) के रूप में काम करने की भी मंजूरी दी थी. इसका मतलब है कि पेटीएम अब पार्टनर बैंकों के जरिये UPI सेवाएं प्रदान कर सकता है. NPCI की स्वीकृति के बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और YES बैंक के साथ इंटीग्रेशन किया है.

इस तरह @Paytm के साथ मौजूदा UPI हैंडल नए हैंडल में बदल जाएंगे. इन नए हैंडल में SBI UPI हैंडल, @ptsbi, HDFC बैंक UPI हैंडल, @pthdfc, एक्सिस बैंक UPI हैंडल, @ptaxis और यस बैंक UPI हैंडल, @ptyes शामिल हैं.

यूजर्स को मिलने लगे अलर्ट मेसेज

कंपनी ने @Paytm UPI हैंडल वाले उपयोगकर्ताओं को इन नए बैंकों में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है ताकि निर्बाध UPI भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. सभी चार बैंक TPAP पर परिचालन कर रहे हैं. इससे यूजर खातों को इन PSP बैंकों में ट्रांसफर करना आसान हो गया है. कुछ यूजरों को उनके ऐप पर ‘इम्पॉर्टेंट UPI अलर्ट’ मिलने शुरू हो गए हैं. इसमें उन्हें इन चार बैंकों में से किसी एक के UPI हैंडल पर शिफ्ट होने के लिए कहा जा रहा है.

आप ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट

पेटीएम ऐप पर नए यूपीआई हैंडल पर स्विच करने के लिए बस यूपीआई अपडेट पर क्लिक करके नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  1. स्टेप 1: पेटीएम UPI मोबाइल पेमेंट एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  2. स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. डुअल सिम वाले फोन के लिए अपने मोबाइल नंबर के साथ सिम स्लॉट चुनें.
  3. स्टेप 3: अपने नंबर से एक एसएमएस भेजकर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
  4. स्टेप 4: लिस्ट से अपना बैंक चुनें और सुनिश्चित करें कि यह आपके बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर से मेल खाता हो. आपके खाते का विवरण प्राप्त किया जाएगा.
  5. स्टेप 5: यदि आप पहली बार अपने बैंक को लिंक कर रहे हैं तो UPI पिन सेट करें. इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के विवरण की आवश्यकता होगी.
  6. स्टेप 6: आपका बैंक खाता अब UPI के जरिये लिंक हो गया है, और आप अपना पहला भुगतान करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लखनऊ की Model Chai Wali के वीडियो ने मचाया तहलका, अदाएं देख पब्लिक बोली- Bigg Boss की…| ITBP Constable Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए 545 पदों पर निकली सरकारी…| ‘काम हो वरना यहीं जान दे दूंगा’… प्रभारी मंत्री के पास रस्सी लेकर पहुंचा … – भारत संपर्क| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ नगर का विजय दशमी उत्सव संपन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सीएम कैंप कार्यालय बना उम्मीदों का आशियाना, मंदाकिनी को सुनने की झुंझलाहट…- भारत संपर्क