ऐसी चोरी देखी है कहीं? पहले लिया सामान फिर चुराए पैसे, चोर ने ऐसे लगाया दुकानदार को…

0
ऐसी चोरी देखी है कहीं? पहले लिया सामान फिर चुराए पैसे, चोर ने ऐसे लगाया दुकानदार को…
ऐसी चोरी देखी है कहीं? पहले लिया सामान फिर चुराए पैसे, चोर ने ऐसे लगाया दुकानदार को चूना

चोर ने ऐसे चुराए पैसे Image Credit source: X

दुनिया में रोजाना हजारों-लाखों डकैती और चोरी की घटनाएं होती हैं. जिनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जो कई बार जहां हमें हैरान कर देते हैं तो वहीं कई दफा ऐसे चोर देखने को मिल जाते हैं. जिनकी हरकत देखने के बाद हम लोग उनके दिमाग की खूब तारीफ करते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसे ही चोर का वीडियो का वायरल हो रहा है. जिसमें चोर ने दुकानदार को ऐसा चुना लगाया जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

वीडियो में एक महिला ने शातिर अंदाज में सरेआम एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसे देखने के बाद अच्छे -अच्छे चोरों का दिमाग चकरा जाएगा. इस वीडियो को पास खड़े किसी शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि भाई वाह! इस चोर ने क्या गजब लेवल का दिमाग लगाया है और पैसा और सामान दोनों अपने नाम कर लिया है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाजार में शख्स आम बेचता हुआ नजर आ रहा है. उसके पास ग्राहकों की लाइन लगी हुई है. अब थोड़ी ही देर में जैसे भीड़ खत्म होती है, उसी दौरान एक शख्स जैसे ही थोड़ी भीड़ कम होती है उसके पास एक शख्स आम लेने पहुंचता है और दुकानदार को पैसे देकर आम बंधवाता है और वहां से चला जाता है, लेकिन असली खेला वो पीछे से करता है. दरअसल, चोर ने बड़ी चालाकी से नोट को पतले धागे से बांध रखा था. दुकानदार ने जैसे ही पैसे जेब में रखे उसने धागे की सहायता से नोट वापस खींच लिया.

इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भाईसाहब! क्या हाथों की सफाई दिखाई है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, दुकानदार को ऐसे लोगों से बचना चाहिए. एक अन्य ने लिखा, ‘ इस चोर ने अपने दिमाग का 100 प्रतिशत इस्तेमाल किया है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क