Hdfc bank result q4 earn 17622 crore profit gives bumper…- भारत संपर्क

0
Hdfc bank result q4 earn 17622 crore profit gives bumper…- भारत संपर्क
HDFC Bank ने बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ ब्याज से कमाए 29,080 करोड़, आपको मिलेगा तगड़ा डिविडेंड

एचडीएफसी बैंक का तगड़ा डिविडेंड

देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. बैंक ने इस दौरान जहां कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है, वहीं उसकी ब्याज से होने वाली आय भी तगड़ी बढ़ी है. इतना ही नहीं, बैंक ने अपने शेयर होल्डर्स का भी मुंह मीठा कराया है और उन्हें बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है.

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) ने 17,622.38 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. बैंक की कमाई में ये पिछली तिमाही की तुलना में 2.11 प्रतिशत की ग्रोथ है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ने 17,257.87 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था.

सिर्फ ब्याज से कमाए 29,080 करोड़

एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल जुलाई में अपनी पेरेंट कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का विलय कर लिया था. इसलिए अगर एचडीएफसी बैंक के अकेले के प्रॉफिट की बात की जाए, तो स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपए रहा है. ये अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16,372.54 करोड़ रुपए था.

बैंक की कमाई में एक बड़ा हिस्सा लोन पर मिलने वाले ब्याज का होता है. अगर जनवरी-मार्च तिमाही के आंकड़े देखें तो इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 29,080 करोड़ रुपए हो गई. ये एक रिकॉर्ड लेवल है. जबकि बैंक की अन्य सोर्स से इनकम बढ़कर 18,170 करोड़ रुपए हुई है.

एचडीएफसी बैंक को उसकी टोटल एसेट वैल्यू पर इंटरेस्ट मार्जिन 3.44 प्रतिशत मिला है. वहीं बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) उसके टोटल बांटे गए ऋण का महज 1.24 प्रतिशत रह गया है.

शेयर होल्डर्स को मिलेगा बंपर रिटर्न

एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर होल्डर्स के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. बैंक अपने 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 19.5 रुपए का बंपर डिविडेंड देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क