पैर से गेंद मारकर दे दिया चौका, अपनी ही टीम को हरवा दिया मैच, पाकिस्तानी खि… – भारत संपर्क
इफ्तिखार अहमद ने तो सारी हदें तोड़ दी (फोटो-फैन कोड स्क्रीनशॉट)
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में रंगपुर राइडर्स के एक खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद टीम के कप्तान का खून ही खौल गया. टीम के गेंदबाज का भी ऐसा हौसला टूटा कि अंत में टीम मैच ही हार गई. बात हो रही है पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद की जो रंगपुर राइडर्स के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने दरबार राजशाही के खिलाफ खराब फील्डिंग की सारी हदें तोड़ दी. इफ्तिखार अहमद ने एक शॉट जिसपर दो ही रन होने थे उसपर चार रन दे दिए. इफ्तिखार अहमद ने गेंद को पैरों से मारकर उसे बाउंड्री पार दे मारा और ये देखकर सब चौंक गए.
इफ्तिखार अहमद की खराब फील्डिंग
इफ्तिखार अहमद की जगह अगर कोई और फील्डर होता तो गेंद को आसानी से एक स्लाइड लगाकर रोक सकता था लेकिन वो गेंद के पीछे दौड़ते रहे. इसके बाद उन्होंने गेंद को पैरों से लात मारकर उसे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया. इफ्तिखार अहमद का ये खराब एफर्ट देखकर कमेंटेटर भी हैरान थे. डैनी मॉरिसन ने तो उनका लाइव मैच में जमकर मजाक उड़ाया.
इफ्तिखार ने बल्ले से भी पहुंचाई अपनी टीम को चोट
इफ्तिखार अहमद ने खराब फील्डिंग तो की ही साथ ही उन्होंने बल्ले से भी अपनी टीम को जबरदस्त चोट पहुंचाई. ये खिलाड़ी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गया. इफ्तिखार को मेहरोब की गेंद पर यासिर अली ने कैच आउट किया. अंत में रंगपुर राइडर्स की टीम मैच भी हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए दरबार राजशाही ने 20 ओवर में 170 रन बनाए थे जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम 19.2 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई.दरबार राजशाही की जीत के हीरो जिम्बाब्वे के रायन बर्ल रहे, जिन्होंने अपनी लेग स्पिन के जाल में विरोधी बल्लेबाजों को फंसाते हुए चार विकेट चटकाए.