पत्नी का इतना खौफ! जुए में उड़ाई पूरी कमाई, घर में डांट से बचने के लिए कहा … – भारत संपर्क

0
पत्नी का इतना खौफ! जुए में उड़ाई पूरी कमाई, घर में डांट से बचने के लिए कहा … – भारत संपर्क

एसपी ऑफिस छतरपुर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ में एक अजीब घटना हुई है. यहां एक ट्रैक्सी चालक ने दिन भर की कमाई जुए में उड़ा दी. वहीं घर पहुंचा और जब पत्नी ने कमाई का हिसाब किया तो आरोपी ने कह दिया कि उसके साथ लूट हो गई. यही नहीं, आरोपी ने पत्नी के साथ थाने पहुंच कर इस वारदात के संबंध में पिंटू प्रजापति नामक युवक के खिलाफ नामजद शिकायत भी दे दी. कहा कि पिंटू ने तमंचा उसकी कनपटी पर रखकर 40 हजार रुपये नगद, घड़ी-पर्स और अन्य कीमती सामान आदि छीन लिए हैं.
इस शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने 8 घंटे तक पूरे शहर की खाक छान दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आखिर में पुलिस को शक हुआ कि एक टैक्सी चालक के पास इतना कैस और कीमती सामान कहां से आए. इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. थोड़ी देर तक तो यह युवक इधर-उधर की कहानियां सुनाता रहा, लेकिन बाद में उसने सच्चाई कबूल ली. युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी भावना रोज रात में दिन भर की कमाई का हिसाब करती है और हिसाब में गड़बड़ मिलने पर उसे डांटती हैं.
पत्नी की डांट से बचने के लिए बनाई कहानी
चूंकि दिवाली के दिन की पूरी कमाई उसने जुए और शराब में उड़ा दी थी. ऐसे में जब घर पहुंचा तो उसे पत्नी की डांट का डर सताने लगा. ऐसे में उसने पत्नी को झूठी कहानी सुना दी. युवक ने बताया कि उसे उम्मीद नहीं थी कि उसकी पत्नी पुलिस के पास भी जाएगी, लेकिन उसकी पत्नी उसकी सोच से कहीं ज्यादा आगे निकली और उसका भांडा फूट गया. युवक ने पुलिस से खूब गुहार लगाई कि यह कहानी उसकी पत्नी का ना बताई जाए.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक हर संभावित स्थान पर जांच पड़ताल के बाद इस वारदात को लेकर शक हुआ तो पीड़ित अनिल पाठक और पिंटू प्रजापति को थाने में बुलाकर आमने सामने बैठाया गया. इस दौरान अनिल पाठक का झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और उसने पूरी सच्चाई कबूल कर ली. पुलिस ने इस मामले में पिंटू प्रजापति समेत उन सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो अनिल के साथ जुआ खेल रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट की बैठक, CM बोले- अखिल भारतीय कालिदास समा… – भारत संपर्क| कहे तोसे सजना से तार बिजली से पतले..बॉलीवुड में भी चला शारदा सिन्हा की आवाज का… – भारत संपर्क| इटली का पहला क्रिकेटर, IPL Mega Auction में लगेगी जिस पर बोली, मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क| बस्तर ओलंपिक-2024 : बस्तर संभाग के सभी विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तिथि… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bareilly Crime: किसान को रास्ते में रोका, सीने में 4 गोली मारी; 3 साल पहले … – भारत संपर्क