नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, लोगों ने किया सवाल तो कहा-‘छुट्टी…
![नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, लोगों ने किया सवाल तो कहा-‘छुट्टी… नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, लोगों ने किया सवाल तो कहा-‘छुट्टी…](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/mizzafarpur-1024x576.jpg?v=1738922193)
बिहार में कहने को तो शराबबंदी लागू है लेकिन राज्य में आज भी बड़ी आसानी से शराब मिल जाते हैं. हालांकि पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. इसके बावजूद शराब की तस्करी बंद नहीं हो रही है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर जगदीश से आया है, जहां स्कूल के हेडमास्टर साहब नशे में झूम रहे हैं. मास्टर जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर साहब नशे में टल्ली हैं. ऐसे में हेड मास्टर साहब के नशे में होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिला कुछ लोग हेड मास्टर साहब के पास पहुंच गए और उनसे शराब पीने को लेकर जब सवाल किया गया तो हेड मास्टर साहब ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं तो छुट्टी पर हूं.
आरोपी शिक्षक हो गया है फरार
लोगो ने पुलिस को सूचना दिया. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक विद्यालय में प्रत्येक दिन शराब पीकर आते हैं. शराब के नशे में बच्चों को परेशान करते हैं. विद्यालय की व्यवस्था को पूरी तरह खराब कर रखा है. मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
शराब बेचना और पीना दोनों है गैर कानूनी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बिहार में शराब बेचना और पीना दोनों गैर कानूनी है.अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस हेड मास्टर के भरोसे बच्चे को अच्छा शिक्षा प्रदान हो पाएगा. इससे पहले मीनापुर प्रखंड के धरमपुर पूर्वी इलाके स्थित मिडिल स्कूल में 26 जनवरी को नशे की हालत में तिरंगा फहराने प्रिंसिपल जा रहे थे.सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रिंसिपल संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.